सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
जयपुर। अक्टूबर माह शुरू होने को है। इस माह में छुट्टियां भर-भर कर मिलने वाली है। यह इसलिए क्योंकि अक्टूबर माह कई त्योहार पड़ रहे हैं। जिसमें मुख्य रूप से विजय दशमी और दिवाली का त्योहार शामिल है। ऐसे में इस महीने बैंक कुल 15 दिन बंद रहने वाले हैं। हालांकि,अलग-अलग राज्यों में छुट्टियां अलग-अलग दिन पड़ रही हैं। राजस्थान में इस माह में कुल 10 दिन स्कूल-कॉलेज, बैंक, सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। ऐसे में अक्टूबर महीने में बैंक से जुड़े किसी भी काम के लिए जाने से पहले एक बार छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लें। आपको बता दें कि इन छुट्टियों में महीने का दूसरा और चौथा शनिवार के साथ-साथ सभी रविवार भी शामिल हैं। राजस्थान सरकार द्वारा जारी कैलेंडर के मुताबिक, 2,3,11,12 और 31 अक्टूबर को पांच पब्लिक हॉलिडे मिलने वाले हैं। इनमें 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती, 3 अक्टूबर को नवरात्रि स्थापना एवं महाराजा अग्रसेन जयंती का अवकाश एवं 11 को दुर्गा अष्टमी, 12 को विजयादशमी और अंत में 31 अक्टूबर को दिवाली के त्योहार की छुट्टी रहेगी। इस तरह से अक्टूबर माह में वीकेंड को छोड़कर कुल 5 दिनों का सार्वजनिक अवकाश रहेगा।