कलेक्टर,जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों ने झाड़ू लगाकर और श्रम दान कर स्वच्छता अभियान में बटाया हाथ
स्वच्छता के लिए कलेक्टर ने लोगों को दिलाई शपथ
रैली निकालकर स्वच्छता के प्रति लोगों को किया गया जागरूक
संवाददाता सूरज यादव
गौरेला पेंड्रा मरवाही। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी, जनप्रतिनिधियों, आम नागरिकों एवं अधिकारीयों-कर्मचारियों ने आज सवेरे नगर पालिका परिषद गौरेला के मंगली बाजार क्षेत्र झाड़ू लगाकर और श्रम दान कर स्वच्छता अभियान में हाथ बटाया।कलेक्टर ने स्वच्छता के प्रति लोगों को शपथ दिलाकर कार्यक्रम का शुरुवात किया। साथ ही लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने नगर में स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया।
नगरवासियों द्वारा पेंड्रारोड रेल्वे स्टेशन में स्वच्छता श्रमदान भी किया गया। स्वच्छता अभियान में नगरपालिका उपाध्यक्ष संदीप जायसवाल, पार्षद प्रतिनिधि प्रदीप जायसवाल,वार्ड पार्षद श्रीमती गुनाबाई राठौर,श्रीमती संध्या राव,वार्ड पार्षद शिव रोहिणी,सामाजिक कार्यकर्ता मथुरा सोनी,पुष्पेंद्र त्रिपाठी,अपर कलेक्टर नम्रता डोंगरे,एसडीएम पेंड्रारोड अमित बेक,डिप्टी कलेक्टर ऋचा चन्द्राकर,सीएमओ नारायण साहू,तहसीलदार अविनाश कुजूर सहित गणमान्य नागरिक एवं आम जन शामिल हुए।