स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत वीरांगना रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय मरवाही के स्वयंसेवकों ने चलाया स्वच्छता अभियान…
संवाददाता सूरज यादव
गौरेला पेंड्रा मरवाही। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आज दिनांक 27 सितंबर 2024 को वीरांगना रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय मरवाही राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों के द्वारा कार्यक्रम अधिकारी श्री उत्तम कुमार चंद्राकर के मार्गदर्शन में शासकीय प्राथमिक शाला मनवारी टोला के छात्र-छात्राओं को हाथ धुलाई के महत्व एवं हाथ धोने के तरीके बताया गया तथा छात्र-छात्राओं को साबुन प्रदान किया गया। स्वच्छता पखवाड़े के 12वीं दिवस 28 सितंबर 2024 को महाविद्यालय परिसर में खरपतवार के उन्मूलन हेतु अभियान चलाया गया तथा राष्ट्रीय सेवा योजना उद्यान की सुरक्षा हेतु उद्यान में गेट लगाया गया। स्वयंसेवकों ने बड़े उत्साह के साथ स्वच्छता ही सेवा अभियान में अपनी सहभागिता प्रदर्शित करते हुए समाज में जागरूकता लाने का प्रयास किये।
आज के उक्त अभियान में महाविद्यालय के प्राचार्य श्री लोक सिंह, डॉक्टर अनुराधा शुक्ला, डॉक्टर राजेश रमन,श्री सी एस मरावी,महाविद्यालय के समस्त स्टॉफ, रासेयो स्वयंसेवक कुलदीप,प्रेम सिंह,कमलकांत, सूर्यकांत,हरिओम,अंकित,राहुल दास,तेजा,हीरा, आकांक्षा,शीतल,मनीषा,सीमा,रोशनी,राखी,तनु,आरती,कुसुम आदि लगभग सौ से अधिक स्वयंसेवकों ने भाग लिए।