गौरा/बीरापुर
(पत्रकार दीपांशु तिवारी)
अजगर ने निगला नीलगाय के बच्चे को
गौरा। फतनपुर थाना क्षेत्र के रहेटुआ परसरामपुर गांव में रविवार की सुबह एक अजगर ने नीलगाय के बच्चे पर हमला बोल दिया। अजगर नीलगाय के बच्चे को निगल ही रहा था तभी आस पास के लोगों की निगाह पड़ी तो लोग शोर मचाने लगे मौके पर लोगों की भीड़ इक्कठा होने लगी। मौके पर पहुंचे कुछ लोग वीडियो और फोटो खींचने लगे। सूचना पर फतनपुर थाने के एसआई दिलीप वर्मा और वनरक्षक महफूज मौके पर पहुंचे। काफी देर की मशक्कत के बाद किसी तरह नीलगाय के बच्चे को अजगर के चुंगल से आजाद कराया तब तक नीलगाय के बच्चे की मौत हो चुकी थी। मौके से अजगर को बोर में कैद कर उसे वनकर्मी ले गए और उसे चिलबिला के जंगल में छोड़ दिया।



















Leave a Reply