रिपोर्ट तहसील सिरौलीगौसपुर के गांव पंजरौली के अगल बगल के गांवों में 80% किसानों का धान की फसल का नुक़सान तेज़ हवा और बरसात से हुआ है। लेकिन किसानों की फसल के नुकसान का आकलन करने का कोई एलान नहीं हुआ है। कुछ किसान कहते हैं कि हम सब को कोई प्रकार योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। क्षेत्र के बड़े किसान प्रदीप कुमार वर्मा जी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हम लोग अन्नदाता है।जो अपने खेतों में फसल पैदा करके बाजार में बेचते हैं तभी शहरों में चावल और गेहूं मिलता है। अगर किसान के खेतों में फसल नहीं होगी तो देश की अर्थव्यवस्था खराब हो जाएगी। किसान हवा व बरसात में बर्बादी के कगार पर पहुंच गया है।अब अपने परिवार का पेट पालने के लिए हम सभी को दूसरे का सहारा लेना पड़ सकता है।हम लोग सरकार से गुहार लगाते हैं।कि फसल का सर्वे करा कर उचित मुआवजे का एलान किया जाए।
Leave a Reply