Advertisement

झांसी,नवोदय विद्यालय हॉस्टल में सीनियर छात्राओं के उत्पीड़न यानी रैगिंग से तंग आकर कक्षा 9 की छात्रा ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली

www.satyarath.com

झांसी,नवोदय विद्यालय हॉस्टल में सीनियर छात्राओं के उत्पीड़न यानी रैगिंग से तंग आकर कक्षा 9 की छात्रा ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली

 

www.satyarath.com

झांसी ,के बरुआसागर नवोदय विद्यालय में रैकिंग से परेशान नाबालिग छात्रा ने सुसाइड कर लिया अनुष्का पटेल की उम्र महज 14 साल थी। वो हॉस्टल में रहकर 9वीं कक्षा में पढ़ रही थी। वहां 12वीं कक्षा की दो सीनियर छात्राएं पिछले दो दिन से उसे धमका रही थीं। पहले खाना कम लाने पर गाली गलौच कर धमकाया। इसका पता टीचरों को चला तो दूसरे दिन नंबर कम आने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी।
डरी सहमी छात्रा ने माता-पिता को प्रताड़ना की पूरी आपबीती बताई फिर हॉस्टल की सीढ़ियों पर बनी रेलिंग पर फांसी लगा ली। फंदे पर लटका देख देर रात टीचरों ने पुलिस को सूचना दी। मेडिकल कॉलेज लाए तो उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
छात्रा अनुष्का पटेल (14) पुत्री जयहिंद झांसी के एरच थाना क्षेत्र के भदरवारा बुजुर्ग गांव की रहने वाली थी। वह 3 साल से बरुआसागर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ रही थी। अभी वो 9वीं कक्षा में थी और विद्यालय के हॉस्टल में रहती थी। शनिवार रात करीब 8 बजे सभी छात्राएं खाना खाने के लिए मेंस गई थीं। मगर अनुष्का खाना खाने नहीं पहुंची। खाना खाने के बाद जब छात्राएं अपने कमरों में लौटने लगी, तब ऊपरी मंजिल की सीढ़ी पर मोबाइल का टॉर्च जलता दिखा।
छात्राओं ने प्रधानाचार्य राम प्रसाद तिवारी को यह बात बताई उन लोगों के पहुंचने पर अनुष्का सीढ़ी की रेलिंग पर दुपट्टे के सहारे लटकी हुई थी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची फंदे से उताकर उसे मेडिकल कॉलेज लेकर आई। यहां उसे मृत घोषित कर दिया सूचना पर एडीएम प्रशासन अरुण कुमार सिंह ने एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह मेडिकल कॉलेज पहुंच गए देर रात परिवार के लोग रोते-बिलखते अस्तपाल जा पहुंचे वही बेटी की शव देखकर मां मामता विलाप करने लगी परिजन उसे सांत्वना देते हुए वही अनुष्का के पिता जयहिंद ने बताया शुक्रवार रात लगभग 9 बजे बेटी ने मुझे फोन लगाया। वो रोने लगी पूछने पर बताया कि 12वीं कक्षा की दो छात्राओं ने मुझे खाना लाने के लिए मैस भेजा था। खाना लेकर आई तो दोनों गाली गलौच कर धमकाने लगी कहने लगी कि दो लोगों के लिए इतना कम खाना लाई हो
उनसे कहा कि दोबारा खाना ला दूंगी लेकिन दोनों ने बहुत ही गंदा बर्ताव किया। मुझे सुबह आकर स्कूल से ले जाना मैंने एक सीनियर छात्रा से बात की और उसे समझाया तब वो बोली कि आगे से ऐसा नहीं होगा। शनिवार सुबह करीब 7 बजे बेटी से बात की तो उसने कहा कि अब लेने मत आओ व अनुष्का के माता-पिता से जानकारी लेते एडीएम और एसपी सिटी।
पिता ने बताया कि पूरी घटना का पता विद्यालय प्रबंधन को भी चल गया था इससे सीनियर छात्राओं को परीक्षा में नंबर कम आने का डर सताने लगा। शनिवार शाम को दोनों सीनियर्स ने बेटी को बुलाकर फिर धमकाया। कहा कि हमारे नंबर कम आए तो अंजाम बुरा होगा।
इससे बेटी बहुत डर गई शाम करीब 7 बजे बेटी ने अपनी मां ममता को फोन लगाया और रोने लगी। पूछने पर सीनियर के दोबारा धमकाने की बात बताई। तब मां ने भी उसको समझाया मामता ने पूछा खाना खा लिया तो बोली जा रही हूं खाने। इसके बाद फोन कट हो गया।
मां ममता का कहना है कि हॉस्टल की केयर टेकर को सब कुछ पता था जब कहा कि मेडम को शिकायत कर दो तो उन्होंने कहा नहीं, हम सब ठीक कर देंगे। इसका मतलब उनका भी हाथ है। बेटी से बात हुए कुछ ही देर हुई थी कि स्कूल से फोन आ गया। बोले कि जल्दी आ जाओ बेटी मर गई। हम लोग झांसी मेडिकल कॉलेज आए तो यहां बेटी की शव मिली अब हम चाहते हैं कि जो दोषी है उनको सख्त सजा मिले
अनुष्का की शव देखकर माता पिता रोने बिलखने लगे। परिजन उनको सांत्वना दे रहे थे अनुष्का अपने माता.पिता की इकलौती बेटी थी उससे छोटा 10 साल का भाई अंश है जोकि छठवीं कक्षा में पढ़ रहा था। पिता खेती किसानी करते हैं जबकि मां ममता हाउसवाइफ हैं।
मौके पर पहुंचे एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया की मृतक छात्रा अनुष्का पटेल जिसकी उम्र लगभग 14 वर्ष है। तथा वह एरच थाना क्षेत्र की रहने वाली है।।जो बरुआसागार के नवोदय विद्यालय में कक्षा 9 की छात्रा थी जिसने दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या की वजह सीनियर छात्राओं द्वारा हॉट टॉक बताई गई है जिस पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी वही परिजनो की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल के बाद कानूनी कार्यवाही की जाएगी

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!