विशेष संवाददाता पुनीत मरकाम ✍️ शिक्षा ही एक मात्र ऐसा हथियार जिससे आगे बढ़ा जा सकता है- विधायक
गोडवाना आदिवासी समाज का ठाकुर जोहरानी मिलन समारोह
भानुप्रतापपुर। ब्लाक आदिवासी गोडवाना समाज के द्वारा रविवार को गोडवाना भवन में ठाकुर जोहरानी मिलन समारोह कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती सावित्री मंडावी एवं अतिथियों के द्वारा विधि विधान से बूढ़ादेव की पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम की शुरुवात की गई। गोडवाना भवन टिन शेड के लिए 10 लाख देने की घोषणा विधायक द्वारा की गई।
इस अवसर पर विधायक श्रीमती मंडावी ने कहा कि हम सभी ठाकुर जोहरानी पर्व मनाने एकत्रित हुए है। हमे गर्व है कि हम आदिवासी है। आप लोगो के सहयोग व आशीर्वाद से मैं बहुत बड़े पद पर बैठी हूँ। आदिवासी समाज शुरू से ही जल, जंगल, जमीन, प्राकृतिक के पुजारी है,
उन्होंने समाज को संगठित व एकत्रित रखने की बात कही तभी समाज उन्नति व विकास करेगा। वही शिक्षा पर भी जोर देते हुए कहा कि आज समाज मे अधिकांश बेटी 10 वी व 12 वी तक कि पढ़ाई कर छोड़ देते है। शिक्षा को आगे बढ़ाना है। शिक्षा के बिना कुछ भी संभव नही है।
दुनिया मे शिक्षा ही एक मात्र ऐसा हथियार है जिसके माध्यम से आगे बढ़ा जा सकता है। वही समाज मे बढ़ते हुए नशा की रोकथाम के लिए युवा वर्ग को आगे आने की बात कही गई ताकि समाज का विकास हो सके।
सुनील बबला पाढ़ी अध्यक्ष नगर पंचायत ने कहा कि आदिवासी समाज सामाजिक एकता को प्रदर्शित करती है। समाज की सोच नेक व पवित्र है, निरन्तर समाज उन्नति की ओर अग्रसर हो रही है।
वीरेंद्र सिंह ठाकुर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आपके समाज को देखकर मुझे गर्व होता है। सुख, दुख जो भी कार्य होता है वहा पर समाज एक होकर बड़े से बड़े कार्य को कर दिखाते है। आपकी समाजिक एकता की भावना सराहनीय है। आदिवासी गोडवाना समाज प्राकृतिक के पूजक व आराधक होते है।
सुनाराम तेता उपाध्यक्ष जनपद पंचायत ने कहा कि गोडवाना आदिवासी समाज धीरे-धीरे आगे बढ़ते जा रहे है। पहले ठाकुर जोहरानी पर्व पर ऐसी एकता देखने को नही मिल रहा था लेकिन अब समाज मे आपसी एकजुटता भाई चौरा देखने को मिल रहा है। इनके अलावा शिक्षा, संस्कृति व पेशा कानून व सामाजिक विषयों पर अपना विचार रखे। राधेलाल नुरूटी बीआर सी ने कहा कि जो भी हमर नवा फसल आते है उसे ईष्ट देव महादेव को अपर्ण कर नवाखाई पर्व मनाते आ रहे है। समाज मे पहले संगठन की अभाव के कारण एकजुटता नही दिखती थी लेकिन विगत कुछ सालों से समाज के नया गठन से एकरूपता आई है। उन्होंने ने समाज मे हो रही धर्मान्तरण पर कहा कि थोड़े से प्रलोभन में आज दूसरे समाज मे जा रहे है उसे हम सभी को मिलकर रोकना होगा। युवा वर्ग नशा कि चपेट में आ रहे है उनके रोकथाम एवं शिक्षा के क्षेत्र भी समाज पिछड़ते जा रहे है जो कि सोचनीय विषय है। उन्होंने ने कहा कि शिक्षा के बिना कोई भी जंग नही जीती जा सकती है। इन विकारों को दूर करेंगे तभी समाज का विकास व उन्नति संभव है।
हरिचंद कावड़ो अध्यक्ष गोडवाना समाज, कोमल हुपेंडी सहित अन्य लोगो ने अपनी विचार रखे। कार्यक्रम का मंच संचालन काशी राम दर्रो के द्वारा किया गया। वही मुख्य अतिथि के द्वारा उत्कृष्ट कार्य के लिए लोगो को सम्मानित भी किया गया।