संवादाता कवि, लेखक एवं पत्रकार परितोष अरोरा फिरोजाबाद सत्यार्थ न्यूज फिरोजाबाद
• कलयुगी बेटे ने किया ,कलयुगी काम , वृद्ध मां को पीट पीट कर मार डाला।
खबर विस्तार से : फिरोजाबाद के एक युवक ने शनिवार भोर को अपनी मां से हुए विवाद में जुनून और गुस्से में पागल होकर अपनी मां को पीट पीट कर मार डाला , आस पास के लोग मारपीट और चीख पुकार की आवाज सुनकर भी मदद न कर सके लोगो ने जोर से आवाज लगाई पुलिस आ गई तो युवक दरवाजा खोल कर फरार हो गया।
फिरोजाबाद थाना दक्षिण क्षेत्र की करबला गली नंबर 9 की निवासी रामकली 60 वर्ष का अपने बेटे से किसी बात को लेकर विवाद हो गया, बेटे ने मार पीट कर बुरी तरह घायल कर दिया और फरार हो गया।
आस पास के लोग अस्पताल ले गए,जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया
बेटा राजेश मोची का काम करता है,पुलिस ने अलग अलग टीम लगाकर बेटे की तलाश शुरू कर दी
जिसने भी कलयुग के बेटे की यह कलयुगी घटना सुनी ,वह हैरत में है ।।
संवाददाता कवि, लेखक एवं पत्रकार परितोष अरोरा फिरोजाबाद सत्यार्थ न्यूज फिरोजाबाद
Leave a Reply