विशेष संवाददाता राजेन्द्र मंण्डावी जिला एवं सत्र न्यायाधीश के मार्ग प्रदर्शन पर न्यायालय परिसर में चलाया गया स्वच्छता अभियान
कांकेर। जिला न्यायालय परिसर कांकेर में “स्वच्छता ही सेवा-2024” कार्यक्रम 29 सितंबर 2024 को प्रातः 08:00 बजे से 10.00 बजे तक मनाया गया। यह कार्यक्रम स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत आयोजित किया गया था, जो महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश कांकेर की अगुआई में न्यायालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें न्यायाधीगण, अधिवक्तगण और कर्मचारियों ने हाथ में झाड़ू थामकर परिसर की सफाई की गई। कार्यक्रम के दौरान, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश कांकेर ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य स्थायी व्यवहार परिवर्तन को बढ़ावा देना, दैनिक आदतों में स्वच्छता को शामिल करना और स्वच्छ तथा स्वस्थ वातावरण बनाए रखने में सार्वजनिक भागीदारी को बढ़ावा देना है ¹। उन्होंने यह भी कहा कि न्यायालय परिसर को स्वच्छ रखना न केवल न्यायाधीशों की जिम्मेदारी है, बल्कि अधिवक्ताओं, कर्मचारियों और पक्षकारों की भी यह विशेष दायित्व है।