रिपोर्ट – रोहित नरवरिया
इंदौर मध्यप्रदेश विजय नगर
झोनल कार्यालय से वैष्णो मंदिर तक -स्वच्छता मशाल यात्रा
स्वच्छ इन्दौर मैं, 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे स्वच्छता सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत, आज 29 सितंबर को झोन अध्यक्ष पूजा पाटीदार जी व अन्य जनप्रतिनिधियों को साथ लेकर टीम MUSE फाउंडेशन द्वारा, रहवासी और स्वच्छता रेंजर्स के साथ इंदौर में स्वच्छता मशाल यात्रा का आयोजन किया गया जिसमे सभी रहवासी और दुकानदार के साथ शपथ दिलाई गयी।

इस यात्रा का उद्देश्य इंदौर को फिर से स्वच्छता में नंबर वन बनाए रखने और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना था। यात्रा में नुक्कड़ नाटक की टिम द्वारा सभी रहवासी और स्वच्छता रेंजर्स द्वारा ग्रीन इंदौर क्लीन इंदौर को लेकर और सिंगल यूज प्लास्टिक का यूज ना करने हेतु भी सभी रहवासियो एवं दुकानदारों को जागरूक किया गया व स्वच्छता का महत्व बताया साथ ही इंदौर को पुनः आठवीं बार नंबर वन बनाए रखने में अपना सहयोग प्रदान करें।

यात्रा ने CSI संजय घावरी जी, झोनल कार्यालय की समस्त टीम, वार्ड दरोगा, उधान दरोगा ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई साथ ही पौधारोपण भी किया।
NGO की टिम द्वारा GVP प्वाइंट को खत्म कर सौंदर्यीकरण भी किया गया व स्वच्छता के आठ अजूबे (6 बिन व 2 होम कंपोस्ट बिन बनकर) स्वच्छता का संदेश दिया।
टीम MUSE फाउंडेशन
इंदौर रहेगा नंबर 1
स्वच्छ भारत, स्वच्छ इंदौर


















Leave a Reply