• एशियन पेंट्स के निर्माता निर्देशक के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी।
चंदौसी : जिला उपभोक्ता आयोग जनपद संभाल ने एशियन पेंट्स के निर्माता निर्देशक के विरुद्ध आदेश की अवहेलना करने के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किए हैं ।
चंदौसी निवासी एडवोकेट प्रमोद कुमार गुप्ता ने अपने घर की रंगाई पुताई के लिए एशियन पेंट्स के फ्रेंचाइजी से संपर्क किया था जहां उनके घर की दीवारों की रंगा पुताई का कार्य कंपनी की देखरेख में उनके ही पेंट्स द्वारा किया जाना था जहां उनके द्वारा 99721 रुपए अपनी घर की रंगाई पुताई में लगाए गए। एशियन पेंट्स से गारंटी होने के बावजूद दीवारों में सीलन आना पपड़ी जमना आदि शिकायत की गई परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई जिस पर उन्होंने अपने अधिवक्ता उपभोक्ता मामलों की विशेषज्ञ लव मोहन वार्ष्णेय से संपर्क किया दोनों ने उनकी ओर से ससक्त पैरवी करते हुए आयोग को सारी परेशानियों से अवगत कराया तो आयोग द्वारा दिनांक 16/5/24 को एशियन पेंट्स लिमिटेड को आदेशित किया गया था कि वह 99721 रुपए उसे पर परिवाद संस्थान की तिथि से वास्तविक अदायगी की तिथि तक 7% ब्याज सहित अंदर दो माह में अदा करने तथा इसके अलावा परवादी को 25000 रुपए मानसिक कष्ट और आर्थिक हानि की मद में तथा ₹5000 बाद व्यय की मद में अदा करें परंतु उक्त आदेश का अनुपालन दो माह में उनके द्वारा न किए जाने के कारण आयोग में पुन: वाद आयोजित किया गया आयोग ने कारण जानने के लिए एशियन पेंट्स के चेयरमैन के विरुद्ध नोटिस भेजे परंतु नोटिस पर भी कंपनी की ओर से कोई उपस्थित नहीं हुआ जिस कारण आयोग ने परवादी के अधिवक्ता लव मोहन वार्ष्णेय की सशक्त पैरवी करने पर माननीय आयोग के आदेश की खुली अवहेलना विपक्षी द्वारा की जा रही है को बताया और बताया कि उन्हें नोटिस की सूचना द्वारा पहुंच चुकी है जिसकी ट्रैकिंग रिपोर्ट भी अधिवक्ता द्वारा दाखिल की गई आयोग ने उनकी बातों को सत्य पाया और जिला उपभोक्ता आयोग ने एशियन पेंट्स के निर्माता निर्देशक के विरुद्ध जमानतीय वारंट जारी किए और अग्रिम तिथि को उपस्थित होने के लिए कहा गया।