शिवम सिंह
बांदा। शनिवार को राष्ट्रीय स्वराज पैंथर और राष्ट्रीय लोक दल के संयुक्त तत्वावधान में शहीदे आजम भगत सिंह की जयंती धूमधाम से मनाई गई। बड़ी संख्या में लोग इसमें शरीक थे। वक्ताओं ने आजादी की लड़ाई में शहीदों के योगदान पर चर्चा की। स्वराज पैंथर ने शनिवार को तिंदवारी रोड़ पर स्थित एक लाज में जनसभा के साथ शहीद भगत सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।पैंथर के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्नालाल दिनकर ने कहा कि शहीद भगत सिंह ने देश के नौजवानों में क्रांति की चिंगारी जगाई थी।23 साल की उम्र में उन्होंने जीवन कुर्बान कर दिया।राष्ट्रीय लोक दल के बुंदेलखंड पर अध्यक्ष वीरेंद्र साक्षी ने कहा कि शहीद भगत सिंह ने अपनी जान कुर्बान करके अंग्रेज अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए थे आज सरकार उनके सपनों को पूरा करने के लिए लगातार कार्य कर रही है।इस मौके कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी केशव पाल वर्मा बुंदेलखंड अध्यक्ष,राज बहादुर सिंह भारतीय मंडल अध्यक्ष,रामबाबू वर्मा,मकबूल अहमद,संत धर्मराज,बांदा जिलाध्यक्ष कमलेश यादव,फतेहपुर जिलाध्यक्ष रामप्रवेश गौतम,चित्रकुट जिला अध्यक्ष कोदूराम कोठार,राज बहादुर अनुरागी,जयप्रकाश आदि ने भी संबोधित किया।जनसभा के उपरांत सभी ने शहीदे आजम भगत सिंह के गगन भेदी नारे लगाते हुए।गाजे-बाजे डीजे के साथ कार्यक्रम स्थल से भव्य शोभायात्रा निकाली। जो कि जजी परिसर स्थित डॉक्टर अंबेडकर पार्क में समाप्त हुई। इस मौके पर अमित कुमार गुप्ता,नईम नेता,राजेश कुमार,रामेश्वर शर्मा,छोटेलाल,केशव पाल,सावित्री,कामता प्रसाद, रामगोपाल,वीरभवन,जगदेव,अशोक कुमार परिहार,भोला प्रसाद,रमेशचंद्र,राम-लखन आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।









Leave a Reply