Advertisement

बीकानेर-पढ़े जिले व आस-पास की खबरें एक साथ एक क्लीक में

सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ

1.रेलवे स्टेशन से बच्चा उठा ले गई महिला, सीसीटीवी कैमरे में कैद

एक महिला बीकानेर रेलवे स्टेशन से बच्चा उठाकर ले गई। महिला द्वारा बच्चे को उठाकर ले जाने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। बच्चे का नाम सोनु पुत्र बनेसिंह बंजारा उम्र छह साल है। माता का नाम गुड्डी देवी है। बच्चे के कान में छिदे (बिंदे) हुए है, दाहिने काल में चांदी की बाली है। दाहिने पैर टकने के नीचे पुराना घाव का निशान है। पिले रंग की टीशर्ट व नीले रंग की पेंट पहने हुए है। बच्चे को 27 सितंबर को रेलवे स्टेशन एक महिला उठाकर ले गई। जिस पर जीआरपी थाना बीकानेर पर मुकदमा किया गया। पुलिस बच्चे व आरोपिया महिला की तलाश कर रही है। सभी अपने-अपने ग्रुप में मैसेज भेज कर आरोपी महिला व बच्चे की तलाश कराने में मदद करे। मोबाइल नं.9413127070, 0151-2226155 पर सुचना करें। आरोपी महिला कर सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, लेकिन फुटैज में महिला का चेहरा दिखाई नहीं दे रहा।

2.चैक बाउंस के आरोपी को नौ महिने की जेल, सवा सात लाख का जुर्माना

चैक अनादरण के मामले में न्यायालय ने फैसला सुनाते हुए आरोपित पर जुर्माना और सजा का आदेश दिया है। इस सम्बंध में विशिष्ट न्यायिक मजिस्ट्रेट एनआईए संख्या दो की पीठासीध अधिकारी भारती पाराशर ने फैसला है। परिवादी राकेश कुमार खींचड़ की और से अधिवक्ता विक्रम सिंह बीदावत ने पैरवी की। न्यायालय ने इस मामले में महेश चन्द्र पुरोहित पुत्र रामचन्द्र पुरोहित निवासी पुष्करणा स्टेडियम के पीछे रहने वाले को दोषी मानते हुए सवा दो लाख रूपए जुर्माना व 9 माह का कारावास की सजा का आदेश दिया है नापासर के रहने वाले राकेश कुमार खीचड़ पुत्र गोरधन लाल ने परिवाद देते हुए बताया था कि उसके आरोपित के साथ अच्छे सम्बंध थे। जिसके चलते 28 अगस्त 2016 को उसने जरूरत के समय 5 लाख रूपए उधार दिए। इस पर महेश चन्द्र ने उसे जून 2017 में पैसे वापस लौटाने का आश्वासन दिया। समय पर जब तकाजा किया तो आरोपित ने उसे दो चैक दिए। एक चैक 370000 और दूसरा चैक 170000 का था। परिवादी ने 15 सितम्बर 2017 को चैक बैंक में लगाए और अगले ही दिन पैसे नहीं होने के चलते चैक वापस आ गए। परिवादी ने महेश चन्द्र को चैक अनादरण की सूचना दी और पैसे की मांग की लेकिन पैसे नहीं मिले। 26 सितम्बर 2017 को परिवादी ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से महेश चन्द्र के खिलाफ परिवाद पेश किया और न्यायालय से मांग की उसे 5 लाख की दुगुनी राशि दिलवाई जावे।जिसके बाद न्यायालय में कई बार सुनवाई हुई तो महेश चन्द्र पुरोहित ने कहा कि वह तो निर्दोष है और उसे झुठा फसाया जा रहा है। महेश चन्द्र ने कहा कि उसका परिवादी से कोई लेना देना नहीं है। परिवादी के पास चैक कैसे पहुंचा उसे पता ही नहीं। 18 अक्टूबर 2022 को साक्ष्य सफाई पेश ना करने पर साक्ष्य सफाई का अवसर बंद कर दिया गया।न्यायालय ने दो पक्षों को सुना और आज आदेश दिया है कि महेश चन्द्र पुरोहित को विभिन्न धाराओं में दोषसिद्ध घोषित किया जाता है साथ ही आदेश दिया जाता है कि 9 माह का साधारण कारावास, 5 लाख रूपए और सवा दो लाख रूपए जुर्माना कुल सवा सात लाख रूपए अर्थदंड के रूप में दिए जावे। पैसे नहंी देने की स्थिति में एक महीने का अतिरिक्त कारावास भी अलग से होगा। सम्पूर्ण राशि बतौर प्रतिफल परिवादी को दी जावे।

3.करंट लगने से 18 वर्षीय युवक की मौत

खेत में काम करने के दौरान ट्यूबवैल चालू करते समय बिजली का करंट लगने से 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई। जसरासर निवासी गिरधारीलाल पुत्र हरभजराम ने नोखा थाना में सूचना दी की उसका पुत्र बाबुलाल (18) सिनियाला स्थित खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान ट्यूबवैल चालू करते समय बिजली का करंट लगने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मृतक के पिता की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज की है।

4.कुत्ते की बेरहमी से पिटाई कोटगेट थाने में मामला दर्ज।

कुत्ते को बेरहमी से जान से मारने की नियत से तीन जनों द्वारा हमला किए जाने का एक परिवाद कोटगेट थाने में दिया गया है। पशु प्रेमियों ने उक्त परिवाद में बताया कि 19 सितम्बर की रात्रि लगभग 10:50 बजे धोबी तलाई गली नं. 19 में तीन अज्ञात लोगों ने कुत्ते को इतना पीटा कि जबड़ा टूट गया सिर मे गंभीर चोट पैरों में फैक्चर हो गया। पशु प्रेमियों ने कुत्ते को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया है। कोटगेट थाने में प्रार्थना पत्र देने के साथ ही वीडियो भी
बताए गए हैं और बेजुबान बेसहारा पशुओं के साथ क्रूरता का विरोध करते हुए सख्त कार्यवाही की मांग की गई है। इस दौरान आरती गहलोत, बैशाली कुशवाह, रविन्द्र सिंह तिरोकि, अनमोल सिंह मोटा,अनमोल, यशवेंद्र चौधरी, सूर्यप्रकाश, गुलनाज बानो, जेडी, रेखा आदि उपस्थित रहे।

5.दुकान के गल्ले से चोरों ने उड़ाई नकदी

बीकानेर। जेएनवीसी थाना क्षेत्र के कांता खतुरिया कॉलोनी में चोरों ने एक दुकान को निशाना बनाकर दुकान के गल्ले में रखी हजारों रूपये की नगदी चोरी करने के मामले में जेएनवीसी थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। के. के. कॉलोनी में खण्डेलवाल स्टोर नाम से अपना जनरल स्टोर चलाने वाले ओंकारमल शर्मा ने जेएनवीसी थाना में परिवाद दिया की कोई अज्ञात व्यक्ति उनकी दुकान के ताले तोड़कर दुकान के गल्ले में रखे 18000 हजार रूपये चुरा कर ले गया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में जांच जेएनवीसी थाना के सहायक उप निरीक्षक ईश्वरसिंह कर रहे हैं।

6.बुजुर्ग को बंधक बनाकर पीटा, नकदी और कागजात छीने

बीकानेर। 76 वर्षीय बुजुर्ग को बंधक बनाकर मारपीट करने व नगदी और कागज़ात छीनने के मामले में पुलिस ने एक नामजद सहित चार आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जिले के कोलायत तहसील के हदां निवासी सुगनाराम पुत्र जवाराराम नाई ने हदां थाना में लिखित परिवाद देते हुए बताया की उसके गांव के ही निवासी छोटुराम हरिजन ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर गत बुधवार शाम 7 बजे के करीब उसे जबरन बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की। आरोपियों ने परिवादी से नगदी व कागज़ात भी छीन लिये। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रकरण में अनुसंधान हदां थाने के हैड कांस्टेबल धर्मेन्द कर रहे हैं।

7.पिकअप की किश्ते नहीं भर खुर्दबुर्द करने का आरोप

बीकानेर। किस्तों पर ली पिकअप की किश्त नहीं भरने व गाड़ी को खुर्दबुर्द करने के मामले में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार खाजुवाला थाना क्षेत्र के 30 केवाईडी निवासी कश्मीर सिंह पुत्र अमरजीत सिंह बाजीगर ने खाजुवाला थाना में परिवाद दिया की आरोपी राकेश कुमार पुत्र रामकुमार मेघवाल निवासी थोवरिया तहसली ऐलनाबाद हाल पुरानी मंडी घड़साना ने पिकअप गाड़ी खरीदी व गाड़ी की रकम 7,22,000 रूपये किस्तों में भरने का आश्वासन दिया व अपने चैक भी दिये। मगर आरोपी ने खरीद के बाद ना तो किश्त दी और साथ ही गाड़ी को भी खुर्दबुर्द कर दिया है। पुलिस ने मामले में धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में जांच खाजुवाला थाना सहायक उप निरीक्षक जेठाराम कर रहे हैं।

8.मारपीट कर छीनी चेन, अंगुठी, हाथ का कड़ा व नगदी

बीकानेर। मारपीट कर नगदी, अंगूठी, चेन व कड़ा छीनने के मामले में पुलिस ने एक नामजद व दो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। खाजुवाला के तावणिया कॉलोनी निवासी राकेश कुमार पुत्र रामचन्द्र बिश्रोई ने खाजुवाला थाना में लिखित परिवाद दिया की 23 सितम्बर को उसकी ही कॉलोनी में रहने वाला अली खां पुत्र करमखां अपने दो अन्य साथियों के साथ आया व परिवादी के साथ मारपीट करने लगा। तीना आरोपियों ने मिलकर उसके गले में पहने चांदी की चेन, हाथ की सोने की अंगूठी, हाथ का कड़ा व नगदी भी छीन ली। पुलिस ने मामले में मारपीट व लूटपाट का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में जांच
खाजुवाला थाना के सहायक उप निरीक्षक जेठाराम को सौंपी
गई है।

9.21 वर्षीय युवक ने मामा के घर फंदा लगाकर की आत्महत्या

बीकानेर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में पढ़ाई के स्ट्रेस के चलते युवक द्वारा आत्महत्या का मामला सामने आया है। घटना नोखा रोड स्थित शिवा बस्ती की है। जहां दियातरा निवासी अशोक कुमावत (21) पुत्र खेमचंद कुमावत ने अपने मामा के घर पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस संबंध में मृतक के परिजन शंकरलाल ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। शंकरलाल ने बताया कि अपनी पढ़ाई के कारण अशोक मानसिक तनाव में रहता था। 27 सितंबर को अपने मामा के घर की छत पर बने कमरे में रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

10.युवक ने किया सुसाइड,प्लास्टिक की रस्सी से लगाई फांसी

प्लास्टिक की रस्सी से युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। घटना नापासर थाना क्षेत्र के रोही गुसाईंसर की है। जहां 26 सितंबर की शाम को शेरेरा निवासी 26 वर्षी कमल किशोर पुत्र मूलाराम ने फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के भाई श्योपतराम ने मर्ग दर्ज करवायी है। परिवादी ने बताया कि उसके भाई कमल किशोर ने खेत में बने ट्यूबवैल में प्लास्टिक की रस्सी से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने परिवादी की पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

11.पढ़ाई के तनाव में 21 वर्षीय युवक ने किया सुसाइड

पढ़ाई के तनाव में 21 वर्षी युवक द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। घटना गंगाशहर थाना क्षेत्र के नोखा रोड स्थित शिवा बस्ती की है। जहां दियातरा निवासी अशोक कुमावत (21) पुत्र खेमचंद कुमावत ने अपने मामा के घर पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस संबंध में मृतक के परिजन शंकरलाल ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। शंकरलाल ने बताया कि अपनी पढ़ाई के कारण अशोक मानसिक तनाव में रहता था। 27 सितंबर को अपने मामा के घर की छत पर बने कमरे में रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

12.घरेलू विवाद में पति ने किया पत्नी का मर्डर

नागौर के खींवसर थाना क्षेत्र के नारवा कल्ला गांव में एक व्यक्ति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से मार-मारकर हत्या कर दी। गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात को हुई घटना के बाद आरोपी काफी देर तक शव के पास बैठा रहा। आरोपी ने पत्नी के सिर और गर्दन पर ताबड़तोड़ वार कर पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी ने मृतका के पीहर वालों को पहले महिला के टांके में गिरकर मरने की झूठी सूचना दी। पीहर वालों को शक हुआ तो उन्होंने खींवसर पुलिस थाने में सूचना दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो खून में लथपथ महिला का शव मिला। आरोपी के हमले में पास ही सो रहा 10 वर्षीय बेटा लक्ष्मण भी जख्मी हो गया। नागौर डीएसपी रामप्रताप विश्नोई के अनुसार सुबह सूचना मिली कि नारवा कल्ला गांव में एक महिला की हत्या हो गई है। पुलिस मौके पर पहुंची तो कैली देवी (40) खून से लथपथ पड़ी हुई थी। पुलिस ने मृतका के पीहर वालों को सूचना दी। शव को खींवसर सीएचसी ले जाया गया। पीहर वालों ने मृतका के पति साबूराम मेघवाल (43) और अन्य परिजनों पर दहेज के लिए मारपीट करने और हत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है। पुलिस वारदात से जुड़ी कडिय़ों को जोड़ रही है और आरोपी पति से पूछताछ कर रही है। इधर आरोपी ने पहले मृतका के पीहर वालों और फिर पुलिस वालों को झूठी कहानियां सुनाईं। मृतका के भाई मनोहर मेघवाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई और बताया कि सुबह साबूराम के परिवारजनों का फोन आया कि कैली की टांके में गिरने से मौत हो गई है। संदेह होने पर खींवसर थाना पुलिस को सूचना दी तो सच्चाई सामने आ गई। आरोपी ने पुलिस को बताया कि सुबह 4 बजे उसने पत्नी को जगाया तो वो बहस करने लगी तो गुस्से में उसने कुल्हाड़ी से वार कर दिया। जबकि घटना बीती रात की है। डीएसपी रामप्रताप विश्नोई ने बताया कि आरोपी पुलिस हिरासत में ले लिया है। दोनों पति पत्नी के बीच में पहले भी काफी बार अनबन हो चुकी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!