माॅनोलोग प्रतियोगीता मे कु. आर्या मदन सावंत अव्वल.
अजय जल्मी
साखळी गोवा के प्रोग्रॅस माध्यमिक विद्यालय ने स्कूल की लडकिओ के लिये मोनाॅलोग प्रतियोगीता का आयोजन किया था ।प्रतियोगीता का शुभारंभ लेखिका / शिक्षिका समीक्षा शेट शिरोडकर ने दीप प्रज्वलन करके किया ।इस वक्त मुख्याध्यापिका सुरेखा, प्रतियोगीता आयोजक दया तेंडुलकर और अन्य उपस्थित थे ।इस वक्त राघोबा पेडणेकर, अदिती बुडकुले ने अपने विचार जतन किये ।प्रतियोगीता के जज राघोबा लवू पेडणेकर, शिक्षिका समीक्षा शेट शिरोडकर और अदिती बुडकुले थे ।इस प्रतियोगीता मे प्रोग्रॅस स्कूल की कु. आर्या मदन सावंत ने पहला, सेंट जॉन ऑफ क्राॅस स्कूल की कु.ओजल संकेत नार्वेकर ने दुसरा और कारापूर तिस्क के डाॅ. के. बी. हेडगेवार विध्यामंदिर की कु. शौया माईणीकर ने तिसरा स्थान प्राप्त किया ।
सूत्रसंचालन अनुष्का चणेकर ने किया. ।प्रतियोगीता कामयाब बनाने के लिये दया तेंडुलकर ने विशेष प्रयास किये ।



















Leave a Reply