Advertisement

बीकानेर-1.देर रात झोंपड़े में घुसकर किया हमला बाप सहित दो बेटों के खिलाफ़ दर्ज हुआ मारपीट का मामला। 2.एसएफआई ने मनाई भगत सिंह की जयंती,छुआछूत मिटाने का लिया संकल्प। 3. गीता ज्ञान लिखित परीक्षा का 28 सितंबर होगा आयोजन।

सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ

1.देर रात झोंपड़े में घुसकर किया हमला बाप सहित दो बेटों के खिलाफ़ दर्ज हुआ मारपीट का मामला।

देर रात झोंपड़े मे घुसकर बाप बेटों ने मिलकर एक व्यक्ति के साथ मारपीट की। पीड़ित ने सेरुणा थाने मे बाप समेत दो बेटों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। बादनूं निवासी हाल सेरुणा निवासी तोलाराम पुत्र पोकरराम मेघवाल ने इसी गांव के चुन्नीलाल पुत्र पोकरराम मेघवाल व उसके बेटे खामूराम व मोहनलाल के खिलाफ मामला दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि 24 अगस्त को रात करीब 2 बजे तीनो जने आये ओर अचानक उस पर हमला कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच एएसआई राजकुमार को सौंपी दी है।

2.एसएफआई ने मनाई भगत सिंह की जयंती,छुआछूत मिटाने का लिया संकल्प ।

राजकीय कन्या महाविद्यालय श्रीडूंगरगढ़ की छात्राओं ने आज क्रांतिकारी भगत सिंह की जयंती पर उनको याद करते हुए कॉलेज कैंपस में उनके चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने महान क्रांतिकारी भगत सिंह को एक ऐसा क्रांतिकारी बताया की जो रंग, जाति, ऊंच नीच, धर्म भेद परे रहकर आगे बढ़कर आजादी को अपना लक्ष्य बताने वाले क्रांतिकारी थे। एसएफआई का मानना है कि भगत सिंह एक महान दार्शनिक पढ़ा को न मानते हुए एक देशवासी मानते थे। वे अपने लेखो के माध्यम से विरोध किया करते थे। वे छुआछूत को मिटाकर सभी को एकजुट होकर रहने की बात कहते थे। एसएफआई का मानना है की आजादी के 78 साल बाद इतनी सरकारें आई। वे सिर्फ पगड़ी बाँध कर भगत सिंह बनने की कोशिश करती है लेकिन उनको शहीद का दर्जा आज तक नहीं दिला सकी। ये भगत सिंह का न केवल अपमान है बल्कि शर्मनाक बात है। इस दौरान छात्र नेता सुमित्र तूनगरिया ने भगत सिंह जिंदाबाद के नारे लगते हुए उनको शहीद का दर्जा देने कि मांग की। इस दौरान पूजा हुड्डा,गायत्री सिद्ध,सुमन ज्याणी, ममता तूनगरिया, तारा, सानिया सैनी, पूजा ओझा,सुमन बारूपाल, जशोदा सिद्ध, निर्मला मेघवाल, पूजा बारूपाल, तारामणि, साक्षी मौर्य, ज्योति भार्गव आदि छात्राएं उपस्थित थी।

3.गीता ज्ञान लिखित परीक्षा का 28 सितंबर होगा आयोजन

मानव प्रबोधन प्रन्यास शिव मठ शिवबाड़ी, बीकानेर द्वारा 28वीं गीता ज्ञान के लिए लिखित प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 28 सितंबर 2024 को होगा। तहसील प्रभारी कांतिप्रकाश दर्जी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 5123 विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया है जिसमें 18 विद्यालय व 3 महाविद्यालय के विद्यार्थी शामिल है। परीक्षा कल 11 बजे से 12 बजे के बीच विद्यालय स्तर पर आयोजित होगी। परीक्षा के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रभारी ने बताया कि परीक्षा संबंधी सभी तैयारियां कर ली गई है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!