Advertisement

बीकानेर- पढ़े जिले व आस-पास की खबरें एक साथ एक क्लीक में

सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ

1.दवा की बोतल में पानी भरकर पीने से बालिका की मौत

दवा की बोतल में पानी भरकर पीने से 14 वर्षीय बालिका की मौत हो गई। घटना नापासर थाना क्षेत्र के रूणीया बड़ा बास स्थित खेत की है। इस संबंध में मृतका के पिता शिवलाल पुत्र डालूराम ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि उसकी पुत्री आरती उम्र 14 साल ने 13 सितंबर को अपने खेत में फुंवारों से दवा की बोतल में पानी भरकर पी लिया। जिससे जहर शरीर में चला गया। उसे ईलाज के लिए पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां ईलाज के दौरान मौत हो गई।

2.पशुपालक पशुओं को खुला ना छोड़े,अन्यथा होगी कार्रवाई

नगर निगम द्वारा समस्त नगरीय क्षेत्र में पशुपालकों को अपने पशुओं को खुला ना छोडने की अपील जारी की गई है। नगर निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा ने कहा कि नगरीय क्षेत्र में पशुपालकों द्वारा पशुओं को खुला छोड़ देने की स्थिति में आम जन को असुविधा होती है। साथ ही पशु अपशिष्ट गोबर इत्यादि का निस्तारण भी स्वयं करें, सीवरेज में गोबर का पानी न छोड़ें। सीवरेज में गोबर का पानी छोड़े जाने से सीवरेज लाइन बंद होने की होने की आशंका बनी रहती है। ऐसा करते पाए जाने पर नगर पालिका अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी तथा संबंधित के पशु भी जब्त किए जा सकते हैं।

3.बीकानेर रेलवे स्टेशन पर मिला शव, नहीं हो पाई पहचान

रेलवे स्टेशन पर शव मिलने का मामला सामने आया है। घटना रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर पांच की है। जहां लावारिस हालात में शव पड़ा मिला। शव की सूचना से स्टेशन पर बैठे में यात्रियों में एकबारगी हड़कंप की स्थिति बन गयी। सूचना मिलते ही खिदमतगार खादिम सोसायटी के सेवादार मौके पर पहुंचे और एम्बुलेंस के माध्यम से शव को पीबीएम पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों नेउसे मृत घोषित कर दिया। इस दौरान जीआरपी पुलिस टीम भी मौजूद रहीं। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई। इस दौरान खिदमतगार खादिम सोसाइटी, असहाय सेवा संस्थान के कार्यकर्ता मौजूद रहें।

4.लाखों रूपए के ट्रक टायर चोरी साथ ही पार किया अन्य सामान भी

बीकानेर में लगातार चोरी की वारदातों में बढ़ोतरी हो रही है। हर रोज बीकानेर में हो रही चोरियों से आमजन भय में है। ऐसा ही मामला नोखा थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां पर अज्ञात चोर लाखों रूपए के ट्रक टायर चोरी हुए है। वार्ड नम्बर 35 में रहने वाले सुभाष पुत्र सीताराम विश्नोई ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना विष्णु ट्रांसपोर्ट कंपनी गोविंद नगर रोड़ा की है। परिवादी ने बताया कि बाड़े में चार ट्रक के 12 टायर रिम, चार बैटरी, तीन एयर फिल्टर चोरी करके ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

5.बीकानेर में इस जगह अचानक बाइक के आगे आया सांड़, बाइक सवार युवक की मौत

बीकानेर। आवारा सांड की चपेट में आ जाने से बाइक सवार युवक की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना बीछवाल थाना क्षेत्र के बड़ी ढ़ाणी फांटा पूगल रोड़ के पास 25 सितम्बर की रात को करीब 9 बजे के आसपास की है। जहां पर भरूपावा के रहने वाला 22 वर्षीय पुनम पुत्र पेमाराम बाइक से गांव जा रहा था। इस दौरान बड़ी ढ़ाणी के पास बाइक के आगे अचानक से आवारा गौवंश आया गया। जिसके चलते पुनम की बाइक अनियत्रित हो गयी और गिर गया। इस हादसे में बुरी तरीके से पुनम घायल हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने उसे तुरंत पीबीएम अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड दिया। इस सम्बंध में मृतक के ताऊ भंवरलाल ने पुलिस को रिपोर्ट दी है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।

6.बीकानेर में विदेश से सोना दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी

बीकानेर। सऊदी अरब से सोने के बिस्किट लाकर बेचने और मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर एक युवक ने दूसरे से करीब पचास लाख रुपए ठग लिए। मामला अब मुक्ता प्रसाद नगर थाने में दर्ज हुआ है, जिसकी छानबीन की जा रही है। पुलिस के अनुसार लालगढ़ रोड पर गुरुद्वारे के पास रहने वाले हसन अली ने मामला दर्ज कराया है। जिसमें आरोप है कि हसन ने गंशहर थाना क्षेत्र के मोहम्ममद आरिफ को पचास लाख रुपए दिए थे। इन रुपयों से मोहम्मद हसन ने सऊदी अरब से सोने के बिस्किट खरीदने और बीकानेर में बेचने का दावा किया था। बड़े मुनाफे का लालच दिया तो उसने पचास लाख रपुए नगद दे दिए। अब अर्से बाद भी न तो सोने के बिस्किट आए हैं और न रुपए ही वापस लौटाये गए हैं। आरोप है कि मोहम्मद आरिफ सोने के बिस्किट से हो रहे मुनाफे का हिस्सा भी नहीं दे रहा है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी

7.शवों की अदला-बदली की आशंका, पुलिस की सजगता से सुलझी गुत्थी

बीकानेर। शवों की अदला-बदली की आशंका ने पुलिस की हवा उड़ा दी। बाद में पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाइश कर गुत्थी सुलझाई। जानकारी के अनुसार नागौर के खुनखुना थाना की पुलिस एक व्यक्ति को गंभीर हालत में लेकर बीकानेर के पीबीएम अस्पताल आई थी, जिसकी यहां मौत हो गई। शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। इसी दरयान नोखा पुलिस एक लावारिश शव को लेकर आई, जिसे भी मोर्चरी में रखवा दिया गया। नागौर पुलिस जिस व्यक्ति को लेकर आई थी, वह भठिंडा का रहने वाला था। शवों की अदला-बदली की आशंका होने पर भठिंडा वाले नाराज हो गए। उन्होंने शवों की अदला-बदली का आरोप लगाया। इसका पता चलने पर सदर एसएचओ कुलदीप सिंह चारण मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मोर्चरी से शव लेकर रवाना हुई नोखा पुलिस को वापस मौके पर बुलाया। बाद में दोनों शवों की तस्दीक करने के बाद रवाना किया गया।

8.टैक्सी लाने का बोलकर निकले युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

बीकानेर। घर से टैक्सी लाने का बोलकर निकले युवक द्वारा जीवनलीला समाप्त करने की खबर सामने आयी है। घटना नापासर थाना क्षेत्र की है। जहां पर संजय पुत्र श्यामसुंदर ने घर के पास ही सूने मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस सम्बंध में मृतके छोटे भाई पुखराज ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि उसका भाई घर से टैक्सी लाने का बोलकर निकला और पास के सूने मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!