• मेढ क्षत्रिय स्वर्णकार का समाज नवयुवक मंडल अजमीढ जी सेना का गढन , दीपक सोनी को अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
ससनेर मेढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज राधा कृष्ण मंदिर मवडी दरवाजा सुसनेर मैं मेढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के युवा ओ की एक बैठक संपन्न हुई बैठक में मेड क्षत्रीय स्वर्णकार समाज के जिला अध्यक्ष मांगीलाल सोनी, जिले के उपाध्यक्ष गोविंद सोनी, नगर के अध्यक्ष अशोक सोनी बैंक वाले, युवा अध्यक्ष नवनीत सोनी, समाजसेवी भेरुलाल सोनी, रमेश चंद , सोनी सत्यनारायण सोनी, शंकर लाल सोनी ,आदि की उपस्थिति में मेढ क्षत्रिय युवा स्वर्णकार समाज के नव युवक मंडल का गठन किया गया जिसमें सर्व सम्मति से दीपक सोनी को अजमीढ जी सेना का अध्यक्ष मनोनीत किया गया।बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि स्वर्णकार समाज के प्रति पूरूष श्री अजमीढ जी महाराज की जयंती मनाने का निर्णय लिया गया साथ में ही समाज जनों का सह भोज व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी करने का निर्णय लिया गया जिसकी सारी जवाबदारी अजमीढ जी सेना के नवयुवा के मंडल के तत्वाधान में होगा एवं स्वर्णकार समाज के सभी समाज जनों का पूर्ण रूप से सहयोग रहेगा