सुधान्शू गोस्वामी
दतिया
फरियादी की लाठी, सरिया व डंडों से मारपीट करने वाले फरार चल रहे 06 आरोपियों को थाना कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार।
घटना दिनाक 10/09/24 को आरोपीगणो द्वारा अपने साथियो के साथ मिल कर फरियादी के साथ एक राय होकर रात्रि में घर में घूस कर लाठी, डंडा, सरिया से मारपीट करने, गाली गलौज करने व जान से मारने की धमकी दी गयी। जिससे आरोपीगण विशाल पाल, शेर सिंह पाल, चन्दन पाल, राहुल पाल, सन्तोष पाल व सोनू पाल निवासीगण चूनगर फाटक बाहर दतिया ने फरियादी व उसके भतीजे की लाठी, सरिया व डंडा से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। जिस पर से थाना कोतवाली दतिया ने अपराध क्रमांक 652/24 धारा 115(2), 118(1), 296, 351(3), 331(5),3(5) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया।