रिपोर्टर राहुल सिंह चौहान सरदारपुर धार
बखतगढ़ में 26 सितंबर को निःशुल्क थेरेपी शिविर का हुआ शुभारंभ
बखतगढ़ – जिनशासन गौरव आचार्य श्री उमेशमुनिजी की स्मृति में जैन श्रीसंघ बखतगढ़ के तत्वावधान में श्री महावीर भवन बखतगढ़ में 26 सितंबर को वाइब्रेशन एवं सुजोक थेरेपी निःशुल्क शिविर का शुभारंभ हुआ जैन समाज के वरिष्ठ मांगीलाल डांगी ने नवकार महामंत्र एवं भगवान महावीर स्वामी की तस्वीर पर माला अर्पित कर शिविर का शुभारंभ किया पश्चात शिविर में अपनी अमूल्य सेवा देने वाले अनुभवी डॉक्टर प्रभास जाखड़ एवं डॉक्टर करण जाखड़ का क्रमशः मांगीलाल डांगी एवं हेमेंद्र मोदी ने श्रीसंघ की ओर से स्वागत किया वहीं दोनों डॉक्टर ने जैन समाज के वरिष्ठ डांगी का अभिनंदन किया
शिविर शुभारंभ अवसर पर दिलीप दरड़ा, आशीष वरमेचा, अनिल बड़ौला, हर्षित डांगी, विष्णु बैरागी, संदीप चौरसिया आदि उपस्थित थे शिविर का समय प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक एवं शाम 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक रहेगा शिविर प्रारंभ होते ही मरीजों की आवाजाही प्रारंभ हो गई
शिविर के प्रथम दौर में कई मरीजों को थेरेपी आदि से उपचार किया गया कुशल डाक्टरों द्वारा थेरेपी के माध्यम से किए जा रहे उपचार से मरीज काफी संतुष्ट हुए शिविर में बिना औषधि कुशलता पूर्वक उपचार किया जा रहा है शिविर में आंख, कान, नाक, मोटापा, ब्लड प्रेशर, मधुमेय, फ्रोजन शोल्डर, कब्ज, गैस, गर्दन का दर्द, पुराना सिर दर्द, साइटिका, गले का दर्द, किडनी स्टोन, मुंह कमर दर्द, जोड़ों का दर्द, लकवा (पेरालिसीस), घुटनों का दर्द, श्वांस में तकलीफ, लंबाई बढ़ाना, मानसिक तनाव, बच्चों को नींद में पेशाब आना आदि बीमारियों का थेरेपी से निःशुल्क उपचार किया जाएगा
बखतगढ़ में निःशुल्क थेरेपी शिविर के शुभारंभ अवसर पर जैन समाज के वरिष्ठजन, सदस्य गण एवं सेवा देने वाले अन्य सेवाभावी