सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकान्त झंवर श्रीडूंगरगढ
जयपुर में विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों से मिले विधायक श्री सारस्वत क्षेत्र के किसानों को विद्युत संबंधी समस्याओं के निजात दिलाने की रखी बात
श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के किसानों की बिजली से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए श्रीडूंगरगढ़ विधायक श्री ताराचंद सारस्वत ने गुरुवार को जयपुर स्थित विद्युत भवन में विद्युत निगम मैनेजिंग डायरेक्टर (प्रसारण) एवं एमडी (तकनीकी) सहित उच्च अधिकारियों से मुलाकात की।
विधायक ने बताया कि क्षेत्र के किसानों को कम वोल्टेज और ट्रिपिंग की समस्या से निजात दिलाने के संबंध में चर्चा की। वहीं जाखासर एवं राजपुरा जीएसएस की कार्य जल्दी से पूरे करने के लिए कहा, जिससे क्षेत्र के किसानों को बिजली से जुड़ी समस्या से निजात मिल सके। उन्होंने बताया कि विभागीय अधिकारियों ने सकारात्मकता से लेते हुए दोनों जीएसएस के कार्य अतिशीघ्र करने के लिए निर्देशित करने का विश्वास दिलाया। विधायक सारस्वत ने बताया कि क्षेत्र में किसानों को आ रही कम वोल्टेज और ट्रिपिंग की समस्या से उच्च अधिकारियों से वार्ता कर जल्द से जल्द इस समस्या से निजात दिलवाने के लिए निर्देशित किया और साथ ही जाखासर GSS एवं राजपुरा GSS का जल्द से जल्द काम पूरा करने के लिए कहा जिससे क्षेत्र के किसानों को बिजली समस्या से निजात मिल सके। बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों ने इस समस्या को जल्द से जल्द दूर करने एवं जाखासर GSS एवं राजपुरा GSS को जल्द पूर्ण करने का भरोसा दिलाया। ज्ञात रहे पिछले दो दिनों से क्षेत्र में जनसुनवाई के दौरान विधायक ताराचंद सारस्वत के सामने क्षेत्र के विभिन्न गांवों से किसानों ने फसल पकाई के समय बिजली ट्रिपिंग और वोल्टेज की कमी की समस्याएं रखी थी उन्हीं बिजली समस्याओं को संज्ञान में लेकर विधायक ताराचंद सारस्वत आज जयपुर पहुंचे।