Advertisement

प्रेस एसोसिएशन ने सोपी राशि दुख की घड़ी में प्रेस एसोसिएशन परिवार के साथ

छिंदवाड़ा जिला- छिंदवाड़ा(एमपी)
ज्ञानेंद्र इंदौरकर जिला ब्यूरो चीफ छिंदवाड़ा की खास खबर

 

प्रेस एसोसिएशन ने सोपी राशि

दुख की घड़ी में प्रेस एसोसिएशन परिवार के साथ

परिजनों को दी आर्थिक सहायता राशि

श्रद्धांजलि की अर्पित

छिन्दवाड़ा न्यूज़:- छिंदवाड़ा नवभारत अखबार के स्थानीय संपादक विजेंद्र आमाडारे का असमय निधन हो गया है स्वर्गीय विजेंद्र आमाडारे जी का निधन ना सिर्फ छिंदवाड़ा पत्रकार जगत के लिए क्षति है बल्कि उनके परिवार पर भी वज्र पात से कम नहीं है इस दुख की घड़ी में छिंदवाड़ा प्रेस एसोसिएशन के सदस्यों ने मिलकर आपसी सहयोग से स्वर्गीय विजेंद्र आमाडारे जी के परिजनों को एकत्रित की गई नगद राशि सौंपकर श्रद्धाजंलि अर्पित परिजनों को गहन दुख सहन करने की क्षमता के लिए भगवान से प्रार्थना की।इस मौके पर छिंदवाड़ा प्रेस एसोसिएशन के संरक्षक और सदस्य गण मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!