सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा
अब्दुल सलाम रंगरेज
काछोला में जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन-
खेलों से होता है शारीरिक एवं बौद्धिक विकास- इंजीनियर कन्हैया लाल धाकड़
भीलवाड़ा- शाहपुरा
जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का
समापन समारोह काछोला में आयोजित हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंजीनियर कन्हैयालाल धाकड़ थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कैलाश मंत्री पूर्व उपसरपंच काछोला ने की।
अति विशिष्ट अतिथि उपप्रधान बंटी धाकड़ थे।
समापन समारोह में पूर्व जिला प्रमुख निर्णय कन्हैयालाल धाकड़ ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा की शिक्षा के साथ-साथ खेलों का बहुत महत्व है । खेलों से बौद्धिक विकास एवं आपस में एक दूसरे को एकता, प्रेम और मैत्री का पाठ पढ़ाते हैं।
समापन समारोह के विशिष्ट अतिथि ठा वंशप्रदीप सिंह सोलंकी, सरपंच प्रतिनिधि सत्यनारायण बलाई ,धन्ना देवी योगी पूर्व जिला परिषद सदस्य, राजेंद्र कुमार रेगर पूर्व पंचायत समिति सदस्य, सरथला सरपंच ब्रह्मा लाल कंजर, उपसरपंच देवीलाल माली, GSS डायरेक्टर राजेंद्र सिंह सोलंकी, देवकिशन आचार्य, निर्मल मीणा, कन्हैयालाल धाकड़ ,वार्ड मेंबर सत्यनारायण मालू शंकर धाकड़ वैध राधेश्याम वैष्णव, थे।
इस अवसर यूथ कांग्रेस अध्यक्ष निलेश कुमार मंत्री कमलेश पारीक यूथ कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष कैलाश धाकड़ मोनू कुमार धाकड़ अनिल धाकड़ जीतू धाकड़ देवराज धाकड़ ओम प्रकाश डॉ एनके सोनी आदि उपस्थित थे।