सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
1.पिकअप व बाइक की टक्कर में एक जने की दर्दनाक मौत
बीकानेर। जिले के नोखा थाना इलाके में गुरुवार सुबह एक सडक़ हादसे में एक युवक की दर्दनाम मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार नोखा के रोड़ा बाईपास के पास की है। जहां पर बाइक और दूध वाहन पिकअप के बीच टक्कर हो गयी। जिसमें एक युवक की मौत हो गयी है। घटना की सूचना मिलते ही रोड़ा सरपंच प्रतिनिधि ऋषिराज ङ्क्षसह, पूर्व सरपंच रामलाल खुडिय़ा भरत शर्मा, नंदू सुथर, अनेक लोग मौके पर पहुंचे। इस हादसे में बाइक सवार युवक घायल हो गया है। जो कि नोखा के उदासर गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार दोनो युवक बाइक पर सवार थे। जिनमें से एक की मौत हो गयी है। वहीं एक घायल है।
2.टोल कर्मचारियों से मारपीट, फायरिंग का आरोप
बीकानेर। टोल कर्मचारियों के साथ मारपीट करना और जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने का मामला सामने आया है। घटना भारतमाला रोड एनएच 911 स्थित टोल नाका की है। इस संबंध में टोल मैनेजर कमल किशोर ने बरसलपुर 95 आरडी निवासी सुजान सिंह सोढा, उम्मेद सिंह सोढा, बलवीर सिंह सोढा, स्वरुप सिंह सोढा, खेत सिंह सोढा व अन्य के खिलाफ दंतौर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। घटना 24 सितंबर की है। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने एकराय होकर टोल नाका पर कर्मचारियों के साथ मारपीट की। जब कर्मचारियों ने रोकने का प्रयास किया तो जान से मारने की नीयत से फायरिंग की और टोल पर काम कर रहे कर्मचारियों से कम्प्युटर, सरवर, केश के करीब दस हजार रूपए लूट कर ले गए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमाद र्ज कर जांच शुरू कर दी है।
3.गाडिय़ों में सवार होकर आए लोगों ने मारपीट की, नकदी छीन ले गए
बीकानेर गाड़ी से गाड़ी को टक्कर मारकर मारपीट करना तथा नकदी रुपए छीन ले जाने का मामला बीछवाल पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला नोखा तहसील के बादनू निवासी नत्थूराम पुत्र मोतीराम साठिया ने दर्ज कराया है। परिवादी के अनुसार घटना 23 सितंबर को शोभासर टोल नाके के पास की है। परिवादी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 23 सितंबर की शाम को शोभासर टोल के पास पहुंचा। इस दौरान सामने से चार बोलेरो कैंपर गाडिय़ां तेजी गति से आई और उसकी गाड़ी को टक्कर मारी। उसके बाद उन गाडिय़ों में सवार लोगों ने उसके साथ मारपीट व गाली- गलौज की। इस दौरान आरोपी उससे पांच हजार रुपए छीनकर ले गये। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर बोलेरो गाडिय़ों में सवार होकर आये करीब 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। मामले की जांच एएसआई ओमप्रकाश को सौंपी गई है।
4.सोने-चांदी की दुकान में चोरी, गहने ले गए चोर
बीकानेर। ज्वैलरी दुकान में चोरी की वारदात होना सामने आया है। चोरी की यह वारदात बज्जू थाना क्षेत्र में हुई। इस संबंध में दंतौर हाल चक 1 बीजेएम रावत आबादी चौराहा निवासी पवन कुमार ने पुलिस थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि चोरी की वारदात 24 सितंबर को हुई। अज्ञात चोर दुकान से सोने- चांदी के गहने चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
5.मारपीट कर मकान को गिराने का आरोप
बीकानेर। मारपीट कर मकान गिराने का मामला सामने आया है। घटना 24 सितंबर को पांचू थाना क्षेत्र के जांगलू गांव में हुई। इस संबंध में जांगलू निवासी मदनसिंह पुत्र करणीसिंह ने जांगलू निवासी छैलुसिंह पुत्र खींवसिंह, ओंकार सिंह पुत्र खींवसिंह, बलदेव सिंह पुत्र छैलुसिंह, मनोहर सिंह पुत्र छैलुसिंह, जयदेव सिंह पुत्र छैलुसिंह, गजेंद्र सिंह पुत्र ओंकार सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि आरोपी एकराय होकर उसके घर में प्रवेश किया। उसके साथ गाली-गलौज की। जब परिवादी ने रोकने का प्रयास किया तो आरोपित ने उसके साथ मारपीट की और मकान गिरा दिया। परिवादी का आरोप है कि आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
6.करंट लगने से 25 वर्षीय युवक की मौत
बीकानेर। करंट लगने से 25 वर्षीय युवक की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना नापासर थाना क्षेत्र के रामसर गांव में 25 सितम्बर की रात की है। जहां पर 25 वर्षीय कैलाश पुत्र रामूराम काश्त पर लिए हुए खेत में फव्वारा लाईन बदलते समय ऊपर से गुजरी रही बिजली की लाइन से पाईप टकरा गया। जिसके चलते उसे करंट लग गया और मौत हो गयी। इस सम्बंध में मृतक के बड़े भाई श्रवणराम ने मर्ग दर्ज करवायी है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
7.खुद को पुलिसकर्मी बता किया बैग चेक और पार कर लिए हजारों रुपए
बीकानेर। अज्ञात लोगों द्वारा पुलिसकर्मी बन पैसे ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में बीछवाल पुलिस थाने में पुगल के रहने वाले अन्नाराम पुत्र पुराराम ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 24 सितम्बर की सवा बारह बजे के आसपास कृषि मंडी के गेट के पास की है। इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि वह मंडी किसी काम से आया था। इस दौरान कुछ लोग सादे वस्त्रों में आए और खुद को पुलिसकर्मी बताया। जिसके बाद आरोपित ने उसके बैग को चैक किया। जिसमें 45 हजार रूपए थे। प्रार्थी ने बताया कि आरोपित ने बैग चैक करके अखबारों से भरा हुआ एक लिफाफा बैग में डाल दिया और कहा कि आपके पैसे रख दिए है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपित पुलिसकर्मी बनकर उसके पैसे ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
8.चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर युवती से दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल
एक 20 वर्षीय युवती ने गांव के ही एक युवक पर यौन शोषण, ब्लैकमेलिंग और धोखाधड़ी जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। इस सम्बंध में पीड़िता ने आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। मामला अनूपगढ़ थाना क्षेत्र से जुड़ा है। युवती ने पुलिस को बताया कि उसके माता-पिता नहीं हैं और वह अपने दादा-दादी के साथ रहती है। गांव का एक युवक, जो उनकी जमीन का काश्तकार था, से उसकी जान-पहचान हो गई। धीरे-धीरे उनकी बातचीत बढ़ी और वे फोन पर भी संपर्क में रहने लगे। लगभग दो महीने पहले आरोपी ने षड्यंत्र रचकर उसे अपने कमरे पर बुलाया और चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। चाय पीने के बाद उसे अंधेरा दिखने लगा और वह बेहोश हो गई। युवती का आरोप है कि बेहोशी की हालत में युवक ने उसकी अश्लील वीडियो बना ली और वीडियो पयरल करने की धमकी देकर कई बार उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। पुलिस ने युवती की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
9.पिकअप व बाइक की टक्कर में एक जने की दर्दनाक मौत
बीकानेर जिले के नोखा थाना इलाके में गुरुवार सुबह एक सडक़ हादसे में एक युवक की दर्दनाम मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार नोखा के रोड़ा बाईपास के पास की है। जहां पर बाइक और दूध वाहन पिकअप के बीच टक्कर हो गयी। जिसमें एक युवक की मौत हो गयी है। घटना की सूचना मिलते ही रोड़ा सरपंच प्रतिनिधि ऋषिराज ङ्क्षसह, पूर्व सरपंच रामलाल खुडिय़ा भरत शर्मा, नंदू सुथर, अनेक लोग मौके पर पहुंचे। इस हादसे में बाइक सवार युवक घायल हो गया है। जो कि नोखा के उदासर गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार दोनो युवक बाइक पर सवार थे। जिनमें से एक की मौत हो गयी है। वहीं एक घायल है।
10.शहर के आस पास गांवों के युवा नशे में डूबे,पुलिस की मुखबिर कमजोर
बीकानेर गांवों में पहले नाड़ी नशे के नाम से अफीम-डोडा का चलन सामान्य बात थी, लेकिन अब क्षेत्र का युवा स्मैक, एमडी व अफीम जैसे नशे में डूबता जा रहा है। पुलिस के कमजोर मुखबिर तंत्र व अनदेखी के चलते थाना क्षेत्र के गांवों के चौराहों व ढाबों पर शाम ढलते ही युवाओं की बैठक जम जाती है। जहां युवा स्मैक, एमडी व अफीम जैसे नशे का सेवन भी करते हैं। शहरों के बाद अब दिनोंदिन गांवों में भी नशे का अवैध कारोबार करने वालों से ये युवा महंगे दाम पर इस जहर को खरीदकर जिंदगी का सूरज अस्त कर रहा है। अधिकतर जगह चोरी छिपे स्मैक,एमडी व अफीम का कारोबार चलता है। इन्हें बेचने वाले चोरी-छिपे या रोजाना आने वाले ग्राहकों को ही इसकी पूर्ति करते हैं। इसके लिए स्मैक व अफीम की छोटी पुड़ी बनाकर सप्लाई करते हैं। इसके लिए सप्लायर कोड नम्बर से बात करता है। जिसके
बाद माल सुपुर्द किया जाता है। गांवों में सम्पन्न परिवार के अधिकतर युवा स्मैक व अफीम के नशे के आदी हो रहे हैं। एक बार में दोस्ती के बहाने इन युवाओं को साथ ले जाकर इसकी लत लगाते हैं। स्मैक व अफीम नहीं मिलने पर वे बेचैन हो जाते हैं और कई बार नशे के आदी ये युवा अपराध की ओर भी कदम बढ़ा देते हैं। छतरगढ़ कस्बे सहित आरडी 465 मंडी, खारबारा, आरडी 507 हैड, सतासर, नापासरियां, मोतीगढ़, लाखूसर आदि जगह पर लोग चोरी चुपके इसका कारोबार करते हैं।जानकारी के अनुसार एक ग्राम अफीम के दाम 15 सौ से 20 हजार रुपए तक है और एक ग्राम का सेवन एक व्यक्ति एक दिन में कर लेता है। स्मैक एमडी व अफीम का नशा करने के बाद वाहन भी नशे में ही चलाया जाता है। नशे में धुत ये युवा आगे-पीछे आने वाले वाहनों की परवाह किए बगैर सरपट वाहन दौड़ाते हैं,जिससे अक्सर सडक़ दुर्घटनाएं हो जाती है।
*11.दो डायग्नोस्टिक लैब और तीन सोनोग्राफी केंद्रों का निरीक्षण, मिली गड़बड़ियां, नोटिस थमाया
राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन ब्लैक थंडर के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने नोखा के 2 डायग्नोस्टिक लैब तथा तीन सोनोग्राफी केंद्रों का निरीक्षण किया। राजकीय बागड़ी जिला अस्पताल के पास ही स्थित राठी एक्स रे लैब सेंटर तथा दुर्गा डायग्नोस्टिक सेंटर में निरीक्षण के दौरान ना तो लैब टेक्नीशियन मिला ना किसी एलटी का लाइसेंस मिला। इसी प्रकार एक्स-रे टेक्निशियन भी नहीं था। लैब का कोई क्लीनिकल इस्टैब्लिशमेंट में पंजीकरण, बायोमेडिकल वेस्ट लाइसेंस व लैब से संबध कोई पैथोलॉजिस्ट या चिकित्सक का विवरण भी नहीं था। राठी डायग्नोस्टिक लैब द्वारा रिलायबल लैब की पर्ची पर सैंपल संग्रहण जैसी अनियमितता भी मिली। दोनों ही लैब को अपना कार्य बंद रखते हुए 7 दिवस में समस्त दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु नोटिस जारी किया गया है जिसके अभाव में नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। निरीक्षण दल में सहस्त्रकरण उपाध्याय शामिल रहे। डॉ गुप्ता द्वारा कस्बे के तीन सोनोग्राफी केंद्रों का भी औचक निरीक्षण गया। संजीवनी सोनोग्राफी सेंटर, सुराणा तथा वात्सल्य डायग्नोस्टिक सेंटर के निरीक्षण में पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत समस्त दस्तावेज व व्यवस्थाएं समुचित पाई गई हालांकि सुराणा अस्पताल में लैब टेक्नीशियन पंजीकृत नहीं था और नर्सिंग विद्यार्थियों से पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड में कार्य लिया जा रहा था। इसी प्रकार संजीवनी डायग्नोस्टिक सेंटर में एक्स-रे सुविधा के बावजूद एक्स-रे टेक्निशियन नहीं था। इन दोनों डा यनोस्टिक सेंटर को 7 दिन में जवाब देने हेतु नोटिस जारी किया गया है।