स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मरवाही में एनएसएस स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर उद्यमिता प्रोत्साहन कार्यक्रम का आयोजन हुआ,
संवाददाता सूरज यादव
गौरेला पेंड्रा मरवाही। स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मरवाही जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही छ.ग. में विद्यालय के प्राचार्य स्नेहलता शुक्ला के निर्देशन में तथा विनय राय (शिक्षक)जिला स्वदेशी जागरण मंच द्वारा उद्यमिता प्रोत्साहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन स्वावलंबी भारत अभियान के अंतर्गत स्वावलंबी भारत कार्यक्रम के जिला समन्वयक आशीष गुप्ता ने विद्यार्थियों को बताया कि स्वदेशी जागरण मंच का उद्देश्य युवाओं को पढ़ाई के साथ साथ आने वाले भविष्य में आत्मनिर्भर बनाना है यदि हमें कोई सरकारी नौकरी नहीं भी मिलती है तो कोई गलत कदम नहीं उठाना है,आप आज ही अपने छोटे छोटे लक्ष्य निर्धारित करते चले पढ़ाई के दौरान आप आपके पालक आर्थिक रूप से जूझते हैं,
अतः आप धन सृजन, आत्मनिर्भरता,उद्यमिता के साथ ही स्वावलंबी के महत्त्व को समझे, कार्यक्रम में सभी स्वयंसेवकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की,जिसमें कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी विनोद पोर्ते द्वारा कार्य कराया गया।