सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
पंचांग का अति प्राचीन काल से ही बहुत महत्त्व माना गया है।शास्त्रों में भी पंचांग को बहुत महत्त्व दिया गया है और पंचाग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना गया है।पंचांग में सूर्योदय सूर्यास्त, चद्रोदय-चन्द्रास्त काल, तिथि,नक्षत्र मुहूर्त योगकाल,करण,सूर्य-चंद्र के राशि,चौघड़िया मुहूर्त दिए गए हैं।
🙏जय श्री गणेशाय नमः🙏
🙏जय श्री कृष्णा🙏
🌄श्री सनातन हिंदू पंचांग-26.09.2024🌄
🌞आज का पंचांग एवं राशिफल🌞
🕉️ शुभ गुरुवार – 🌞- शुभ प्रभात् 🕉️
74-30💥मध्यमान💥75-30
(केतकी चित्रापक्षीय गणितानुसारेण निर्मितम्)
🕉️💥💥🌄💥💥🕉️
_________________________________
____________आज विशेष____________
हिंदू धर्म में 10 नियम प्रमुख होते हैं उनमें एक
होता है श्राद्ध जो अति महत्वपूर्ण होता है..
_________________________________
_________दैनिक पंचांग विवरण________
✴️🌄💥🌞💥🌄💥
__________________________________
आज दिनांक………………….26.09.2024
कलियुग संवत्…………………………5126
विक्रम संवत्………………………….. 2081
शक संवत्……………………………. .1946
संवत्सर………………………….श्री कालयुक्त
अयन…………………………….. दक्षिणायन
गोल…………………………………. . दक्षिण
ऋतु……………………………………. . शरद्
मास…………………………………. .आश्विन
पक्ष…………………………………….. .कृष्ण
तिथि….. नवमी. अपरा. 12.26 तक / दशमी
वार………………………………….. . गुरुवार
नक्षत्र……. पुनर्वसु. रात्रि. 11.34 तक / पुष्य
चंद्रराशि… मिथुन. अपरा. 17.13 तक / कर्क
योग……….. परिघ. रात्रि. 11.40 तक / शिव
करण………………..गर. अपरा. 12.26 तक
करण.वणिज.रात्रि.12.49* तक / विष्टि(भद्रा)
____________________ 🌞✴️✴️🌄✴️✴️🌞
नोट-जिस रात्रि समय के ऊपर(*) लगा हुआ हो
वह समय अर्द्ध रात्रि के बाद सूर्योदय तक का है _________________________________
*विभिन्न नगरों के सूर्योदय में समयांतर मिनट*
🌞श्री सनातन हिंदू पंचांग के अनुसार🌞
दिल्ली -10 मिनट———जोधपुर +6 मिनट
जयपुर -5 मिनट——अहमदाबाद +8 मिनट
कोटा – 5 मिनट————-मुंबई +7 मिनट
लखनऊ – 25 मिनट——बीकानेर +5 मिनट
कोलकाता -54 मिनट–जैसलमेर +15 मिट _______________________________
-सूर्योंदयास्त दिनमानादि-अन्य आवश्यक सूची-
✴️🌄🏵️ ________________________________
सूर्योदय…………………. प्रातः 6.22.48 पर
सूर्यास्त…………………. सायं. 6.22.06 पर
दिनमान-घं.मि.सै…………………11.59.18
रात्रिमान-घं.मि.सै……………….. 12.01.05
चंद्रास्त…………………….2.11.46 PM पर
चंद्रोदय……………………1.22.08 AM पर
राहुकाल..अपरा. 1.52 से 3.22 तक(अशुभ)
यमघंट……प्रातः 6.23 से 7.53 तक (अशुभ)
गुलिक……………प्रातः 9.23 से 10.53 तक
अभिजित…….. मध्या.11.58 से 12.46 तक
पंचक…………………………………. .नहीं है
हवन मुहूर्त(अग्निवास)…………..आज नहीं है
दिशाशूल……………………….. दक्षिण दिशा
दोष परिहार……. दही का सेवन कर यात्रा करें _________________________________
🌄विशिष्ट काल-मुहूर्त-वेला परिचय🌄
______🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞________
अभिजित् मुहुर्त – दिनार्द्ध से एक घटी पहले और एक घटी बाद का समय अभिजित मुहूर्त कहलाता है,पर बुधवार को यह शुभ नहीं होता. _________________________________
ब्रह्म मुहूर्त – सूर्योदय से पहले का 1.30 घंटे का समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है..
______________________________
प्रदोष काल – सूर्यास्त के पहले 45 मिनट और
बाद का 45 मिनट प्रदोष माना जाता है… _________________________________
गौधूलिक काल सूर्यास्त से 12 मिनट पहले एवं
12 मिनट बाद का समय कहलाता है
__________________
🌄✴️भद्रा वास शुभाशुभ विचार✴️🌄 _________________________________
भद्रा मेष, वृष, मिथुन, वृश्चिक के चंद्रमा में स्वर्ग में व कन्या, तुला, धनु, मकर के चंद्रमा में पाताल लोक में और कुंभ, मीन, कर्क, सिंह के चंद्रमा में मृत्युलोक में मानी जाती है यहां स्वर्ग और पाताल लोक की भद्रा शुभ मानी जाती हैं और मृत्युलोक की भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं इसी तरह भद्रा फल विचार करें..___________
💥🌄💥
* दैनिक सूर्योदय कालीन लग्न एवं ग्रह स्पष्ट * ________________________________
लग्न ………कन्या 8°53′ उत्तर फाल्गुनी 4 पी
सूर्य ……… कन्या 9°14′ उत्तर फाल्गुनी 4 पी
चन्द्र ………….. मिथुन 24°17′ पुनर्वसु 2 को
बुध ^ ……. कन्या 5°16′ उत्तर फाल्गुनी 3 पा
शुक्र ……………….. तुला 9°23′ स्वाति 1 रू
मंगल …………….. .मिथुन 18°1′ आद्रा 4 छ
बृहस्पति ……. .वृषभ 26°49′ मृगशीर्षा 2 वो
शनि * ……. ..कुम्भ 20°35′ पूर्वभाद्रपद 1 से
राहू * ……… मीन 12°30′ उत्तरभाद्रपद 3 झ
केतु * …………….. कन्या 12°30′ हस्त 1 पू _________________________________
🌄दिन का चौघड़िया🌄 _________________________________
शुभ……………….प्रातः 6.23 से 7.53 तक
चंचल………….पूर्वा. 10.53 से 12.22 तक
लाभ…………..अपरा. 12.22 से 1.52 तक
अमृत……………अपरा. 1.52 से 3.22 तक
शुभ……………….सायं. 4.52 से 6.22 तक
___________________________________
✴️🌄रात्रि का चौघड़िया🌄✴️
__________________________________
अमृत……… सायं-रात्रि. 6.22 से 7.52 तक
चंचल……………. रात्रि. 7.52 से 9.22 तक
लाभ…रात्रि. 12.23 AM से 1.53 AM तक
शुभ…..रात्रि. 3.23 AM से 4.53 AM तक
अमृत….रात्रि. 4.53 AM से 6.23 AM तक
✴️✴️ _________________________________
(विशेष – ज्योतिष शास्त्र में एक शुभ योग और एक अशुभ योग जब भी साथ साथ आते हैं तो शुभ योग की स्वीकार्यता मानी गई है )
🔱🔱🔱🔱🔱______________________________
🌞🕉️शुभ शिववास की तिथियां🕉️🌞
शुक्ल पक्ष-2—–5—–6—- 9——-12—-13.
कृष्ण पक्ष-1—4—-5—-8—11—-12—-30________________________________
दिन नक्षत्र एवं चरणाक्षर संबंधी संपूर्ण विवरण
संदर्भ विशेष -यदि किसी बालक का जन्म गंड नक्षत्रों (रेवती, अश्विनी, अश्लेषा, मघा, ज्येष्ठा और मूल) में होता है तो सविधि नक्षत्र शांति की आवश्यक मानी गयी है और करवाना चाहिये..
आज जन्मे बालकों का नक्षत्र के चरण अनुसार राशिगत् नामाक्षर..
_______________________________
10.53 AM तक—पुनर्वसु—–2——–को
05.13 PM तक—पुनर्वसु—–3———ह
________राशि मिथुन – पाया चांदी_______
_________________________________
11.34 PM तक—पुनर्वसु—–4———ही
05.56 AM तक——पुष्य—–1———हू
उपरांत रात्रि तक——पुष्य—–2———हे
________राशि कर्क – पाया चांदी _______
_________________________________
____________आज का दिन___________
✴️✴️✴️ _______________________________
व्रत विशेष………………………………नहीं है
अन्य व्रत………………………………. नहीं है
दिन विशेष………………….. श्राद्ध पक्ष जारी
श्राद्ध विशेष…………………….. दशमी श्राद्ध
पर्व विशेष…………………………….. नहीं है
समय विशेष……पवित्र चातुर्मास विधान जारी
दिवस विशेष..विश्व परमाणु अस्त्र उन्मू. दिवस
पंचक………………………………….. नहीं है
विष्टि(भद्रा)……. रात्रि. 12.49* से रात्रि पर्यंत
हवन मुहूर्त………………………. आज नहीं है
खगोलीय……….. हस्ते रवि. रात्रि. 1.10* पर
सर्वा.सि.योग…………………संपूर्ण (अहोरात्र) अमृत सि.योग……रात्रि. 11.34 से रात्रि पर्यंत
(गुरु पुष्य योग)
सिद्ध रवियोग…………………………. नहीं है _____________________________________
__अगले दिन की प्रतीकात्मक जानकारी_________________________________
दिनांक………………………. 27.09.2024 तिथि………….आश्विन कृष्णा दशमी शुक्रवार
व्रत विशेष………………………………नहीं है
अन्य व्रत………………………………. नहीं है
दिन विशेष……………………श्राद्ध पक्ष जारी
श्राद्ध विशेष…………………. एकादशी श्राद्ध
पर्व विशेष…………………………….. नहीं है
समय विशेष……पवित्र चातुर्मास विधान जारी
दिवस विशेष…………….. विश्व पर्यटन दिवस
पंचक…………………………………. .नहीं है
विष्टि(भद्रा)……………….. अपरा. 1.20 तक
हवन मुहूर्त………………………….. . आज है
खगोल विशेष……………………….. . नहीं है
सर्वा.सि.योग…………………………. . नहीं है अमृत सि.योग………………………… .नहीं है
सिद्ध रवियोग…………………………. .नहीं है ✴️आज की विशेष प्रस्तुति✴️
💥धर्म ज्योतिष आध्यात्म वास्तु राशिफल 💥 _______________________________
हिंदू धर्म में 10 नियम प्रमुख होते हैं उनमें एक
होता है श्राद्ध जो अति महत्वपूर्ण होता है..
हिन्दुओं के प्रमुख 10 नियमों में से एक है श्राद्ध करना। ये 10 नियम हैं- ईश्वर प्राणिधान, संध्या वंदन, श्रावण माह व्रत, तीर्थ चार धाम, दान, मकर संक्रांति-कुंभ पर्व, पंच यज्ञ, सेवा कार्य, 16 संस्कार और धर्म प्रचार। श्राद्ध का पर्व भाद्रपद की पूर्णिमा से अश्विन कृष्ण की अमावस्या तक कुल 16 दिन तक रहता है।
1. श्राद्ध का उल्लेख : श्राद्ध की महिमा एवं विधि का वर्णन ब्रह्म, गरूड़, विष्णु, वायु, वराह, मत्स्य, मार्केण्डेय आदि पुराणों एवं कठोपनिषद, महाभारत, मनुस्मृति आदि शास्त्रों में यथास्थान किया गया है। वेदों के पंच यज्ञ में से एक पितृयज्ञ ही श्राद्ध है।
2. गीता पाठ : श्राद्ध के दिन भगवद् गीता के सातवें अध्याय का माहात्म्य पढ़कर फिर पूरे अध्याय का पाठ करना चाहिए एवं उसका फल मृतक आत्मा को अर्पण करना चाहिए। इसके अलावा नित्य मार्कण्डेय पुराणांतर्गत ‘पितृ स्तुति’ करने से पितृ प्रसन्न एवं तृप्त होकर अपना आशीर्वाद प्रदान करते हैं।
3. पितृदेव अर्यमा : श्राद्ध के दौरान पितृलोक के चार देवता काव्यवाडनल, सोम, अर्यमा और यम का आह्वान किया जाता है। इनमें से अर्यमा पितरों के अधिपति हैं। गीता में श्रीकृष्ण कहते हैं कि पितरों में प्रथान में अर्यमा हूं।
4. दिव्य पितर : अग्रिष्वात्त, बर्हिषद, आज्यप, सोमेप, रश्मिप, उपदूत, आयन्तुन, श्राद्धभुक व नांदीमुख ये 9 दिव्य पितर बताए गए हैं। दिव्य पितृ ब्रह्मा के पुत्र मनु से उत्पन्न हुए ऋषि हैं।
5. श्राद्ध का समय : श्राद्ध करने का समय तुरूप काल बताया गया है अर्थात दोपहर 12 से 3 के मध्य। प्रात: एवं सायंकाल के समय श्राद्ध निषेध कहा गया है। सुनिश्चित कुतप काल में धूप देकर पितरों को तृप्त करें।
6. श्राद्ध का भोजन : श्राद्ध का भोजन 4 लोगों को खिलाया जाता है। ब्राह्मण, कुत्ते, गाय और कौए। श्राद्ध के भोजन में बेसन का प्रयोग वर्जित है। सूतक में ब्राह्मण को भोजन नहीं कराना चाहिए। केवल गाय को रोटी दें।
7. श्राद्ध और तर्पण : पितरों के लिए किए गए मुक्ति कर्म को श्राद्ध तथा तंडुल या तिल मिश्रित जल अर्पित करने की क्रिया को तर्पण कहते हैं। तर्पण ही पिंडदान करना है। श्राद्ध के 12 प्रकार हैं- नित्य, नैमित्तिक, काम्य, वृद्धि, पार्वण, सपिंडन, गोष्ठ, शुद्धि, कर्मांग, दैविक, यात्रा और पुष्टि। उसी तरह तर्पण के 6 प्रकार हैं- 1. देव-तर्पण 2. ऋषि-तर्पण 3. दिव्य-मानव-तर्पण 4. दिव्य-पितृ-तर्पण 5. यम-तर्पण 6. मनुष्य-पितृ-तर्पण।
8. श्राद्ध में वर्जित : श्राद्ध पक्ष में व्यसन और मांसाहार पूरी तरह वर्जित माना गया है। पूर्णत: पवित्र रहकर ही श्राद्ध किया जाता है। श्राद्ध पक्ष में शुभ कार्य वर्जित माने गए हैं। श्राद्ध कर्म में लोहे या स्टील के पात्रों का प्रयोग वर्जित है।
9. आमान्न दान : श्राद्ध में जो लोग भोजन कराने में अक्षम हों, वे आमान्न दान देते हैं। आमान्न दान अर्थात अन्न, घी, गुड़, नमक आदि भोजन में प्रयुक्त होने वाली वस्तुएं इच्छानुसार मात्रा में दी जाती हैं।
10. पितृदोष की शांति : उचित रीति से श्राद्ध करने से पितृदोष शांत हो जाता है। पितृदोष के शांत होने से स्वास्थ बाधा, पारिवारिक बाधा और अर्थ बाधा दूर हो जाती है। अत: श्राद्ध कर्म करना चाहिए।
🕉️ *आज का राशिफल🕉️*
मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ)
आज आप अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें, जो आध्यात्मिक जीवन के लिए आवश्यक है। मस्तिष्क जीवन का द्वार है, क्योंकि अच्छा-बुरा सब-कुछ इसी के माध्यम से आता है। यही ज़िंदगी की समस्याएँ दूर करने में सहायक सिद्ध होता है और सही सोच से इंसान को आलोकित करता है। आर्थिक तौर पर सुधार तय है। जिन लोगों के साथ आप रहते हैं वे आपसे बहुत ख़ुश नहीं होंगे, चाहे आपने इसके लिए कुछ भी क्यों न किया हो। नौकरों और सहकर्मियों से परेशानी होने की संभावना को ख़ारिज नहीं किया जा सकता है। भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फ़ायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे। संभव है कि आज आपका जीवनसाथी ख़ूबसूरत शब्दों में यह बताए कि आप उनके लिए कितने क़ीमती हैं।
वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो)
आज का दिन मौज-मस्ती और आनन्द से भरा रहेगा- क्योंकि आप ज़िन्दगी को पूरी तरह जिएंगे। जो लोग टैक्स चोरी करते हैं आज वो बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं। इसलिए आपको यही सलाह दी जाती है कि टैक्स की चोरी न करें। आपको परिवार के सदस्यों के साथ थोड़ी दिक़्क़त होगी, लेकिन इस वजह से अपनी मानसिक शान्ति भंग न होने दें। आज आपका प्रिय आपके साथ में समय बिताने और तोहफ़े की उम्मीद कर सकता है। आप लम्बे समय से दफ़्तर में किसी से बात करना चाह रहे थे। आज ऐसा होना मुमकिन है। यात्रा आपके लिए आनन्ददायक और बहुत फ़ायदेमंद होगी। वैवाहिक जीवन में सब कुछ अच्छा महसूस होगा।
मिथुन- (क की कू घ ङ छ के को ह)
आज आप तरोताज़ा होने के लिए अच्छी तरह से आराम करें। आज आपका धन कई चीजों पर खर्च हो सकता है, आपको आज अच्छा बजट प्लान करने की आवश्यकता है इससे आपकी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। सामाजिक उत्सवों में सहभागिता का मौक़ा है, जो आपको प्रभावशाली व्यक्तियों के संपर्क में लाएगा। प्यार का बुख़ार आपके सर पर चढ़ने के लिए तैयार है। इसका अनुभव कीजिए। आपके बॉस किसी भी बहाने में दिलचस्पी ज़ाहिर नहीं करेंगे- इसलिए निगाहों में बने रहने के लिए अपना काम अच्छी तरह से करें। आज आप सारे रिश्तों और रिश्तेदारों से दूर होकर अपना दिन किसी ऐसी जगह पर बिताना पसंद करेंगे जहां जाकर आपको शांति प्राप्त होती है। लंबे समय के बाद आप अपने जीवनसाथी के साथ नज़दीकी महसूस कर पाएंगे।
कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो)
आज आप क़िस्मत के भरोसे न बैठें और अपनी सेहत सुधारने के लिए ख़ुद मेहनत करें, क्योंकि हाथ पर हाथ रखे रहने से कुछ नहीं होने वाला। अब वक़्त आ गया है कि आप अपना वज़न क़ाबू में करें और स्वस्थ रहने के लिए नियमित व्यायाम का सहारा लें। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। अपने जीवनसाथी का बोझ दूर करने के लिए घरेलू कामकाज में हाथ बटाएँ। इससे आपको साथ में काम करने का आनंद मिलेगा और जुड़ाव महसूस होगा। दूसरे आपसे काफ़ी ज़्यादा समय की मांग कर सकते हैं। उनसे किसी भी तरह का वादा करने से पहले यह देख लें कि आपका काम उससे प्रभावित न हो और साथ ही वे आपकी उदारता और सुहृदयता का ग़लत फ़ायदा न उठाएँ। जो लोग घर सेे बाहर रहते हैं आज वो अपने सारे काम पूरे करके शाम के समय किसी पार्क या एकांत जगह पर समय बिताना पसंद करेंगे। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ सैर-सपाटे का मज़ा ले सकते हैं। साथ में समय गुज़ारने का यह बढ़िया मौक़ा भी है।
सिंह- (मा मी मू मे मो टा टी टू टे)
आज आपका डर आपकी ख़ुशी को बर्बाद कर सकता है। आपको समझना चाहिए कि यह आपके अपने ख़यालों और कल्पनाओं से पैदा हुआ है। डर सहजता को ख़त्म कर देता है। इसलिए इसे शुरुआत में ही कुचल दें, ताकि यह आपको कायर न बना सके। आर्थिक रुप से आज आप काफी मजबूत नजर आएंगे, ग्रह नक्षत्रों की चाल से आज आपके लिए धन कमाने के कई मौके बनेंगे. दिन के उत्तरार्ध में अचानक आई कोई अच्छी ख़बर पूरे परिवार को ख़ुशी देगी। हर रोज़ प्रेम में पड़ने की अपनी आदत को बदलिए। सहकर्मियों के सहयोग से आप मुश्किल दौर से जल्द ही निकल जाएंगे। यह आपको कार्यक्षेत्र में बढ़त बनाने में मददगार साबित होगा। सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है। संभव है कि आपका जीवनसाथी आज आपके लिए पर्याप्त समय न निकाल पाए।
कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो)
आज आप अपने व्यक्तित्व को विकसित करने के लिए गम्भीर तौर पर प्रयास करें। अपने निवेश और भविष्य की योजनाओं को गुप्त रखें। शाम को साथियों का साथ मज़ेदार रहेगा। आपको अपनी तरफ़ से सबसे बेहतर तरीक़े से बर्ताव करने की ज़रूरत है – क्योंकि आज आपका प्रिय जल्दी ही नाराज़ हो सकता है। आप ख़ुद को ऊर्जा से सराबोर महसूस कर रहे होंगे। इस ऊर्जा का प्रयोग कामकाज में करें। अगर आप किसी परिस्थिति से घबराकर भागेंगे- तो वह आपका पीछा हर निकृष्ट तरीक़े से करेगी। जीवनसाथी की ओर से जानबूझ कर भावनात्मक चोट मिल सकती है, जिसके चलते आप उदास हो सकते हैं।
तुला- (रा री रू रे रो ता ती तू ते)
आप मानसिक और शारीरिक तौर पर थकान महसूस कर सकते हैं, थोड़ा-सा आराम और पौष्टिक आहार आपके ऊर्जा-स्तर को उठाए रखने में अहम साबित होगा। अगर आप लोन लेने वाले थे और काफी दिनों से इस काम में लगे थे तो आज के दिन आपको लोन मिल सकता है। जिसपर आप यक़ीन करते हैं, संभव है वह आपको पूरा सच न बता रहा हो। आपकी दूसरों को राज़ी करने की क्षमता आने वाली मुश्किल को हल करने में कारगर साबित होगी। अटके कामों के बावजूद बाहर घूमना-फिरना आपके दिलो-दिमाग़ पर छाया रहेगा। काम में धीमी प्रगति हल्का-सा मानसिक तनाव दे सकती है। इस राशि के जातक आज लोगों से मिलने से ज्यादा अकेले में वक्त बिताना पसंद करेंगे। आज आपका खाली समय घर की सफाई में बीत सकता है। वैवाहिक जीवन को अधिक सुखमय बनाने के आपके प्रयास उम्मीद से ज़्यादा रंग लाएंगे।
वृश्चिक- (तो ना नी नू ने नो या यी यू)
आज आप अपनी शारीरिक चुस्ती-फुर्ती को बनाए रखने के लिए आज का दिन खेलने में व्यतीत कर सकते हैं। आर्थिक तौर पर सुधार के चलते आप आसानी से काफ़ी वक़्त से लंबित बिल और उधार चुका सकेंगे। अगर बातचीत और चर्चा आपके मुताबिक़ न हो, तो आप नाराज़गी में कड़वी बातें कह सकते हैं जिन्हें लेकर बाद में आपको पछताना पड़ सकता है – इसलिए भली-भांति सोचकर ही बोलें। प्रेम-संबंध में ग़ुलाम की तरह व्यवहार न करें। बड़े व्यापारिक लेन-देन करते वक़्त अपनी भावनाओं पर क़ाबू रखें। आज आपके पास खाली समय होगा और इस समय का उपयोग आप ध्यान योग करने में कर सकते हैं। आपको आज मानसिक शांति का अहसास होगा। अपने जीवनसाथी को सरप्राइज़ देते रहें, नहीं तो वह ख़ुद को आपके जीवन में महत्वहीन समझ सकता है।
धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे)
प्रकृति ने आपको आत्मविश्वास और तेज़ दिमाग़ दिया है- इसलिए इनका भरपूर उपयोग कीजिए। आज आपकी कोई चल संपत्ति चोरी हो सकती है इसलिए जितना हो सके इनका ध्यान रखें। विवाद, मतभेद और दूसरों की आपमें कमियाँ निकालने की आदत को नज़रअन्दाज़ करें। अपनी विशेषज्ञता का उपयोग पेशेवर मामलों को सहजता से सुलझाने में करें। अपने समय की कीमत समझें, उन लोगों के बीच रहना जिनकी बातें आपके समझ में नहीं आती हैं गलत है। ऐसा करना भविष्य में आपको परेशानियों के अलावा कुछ नहीं देगा। आज आप महसूस करेंगे कि जीवनसाथी के साथ की एहमियत कितनी हे।
मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गी)
आज आपको खेल-कूद में हिस्सा लेने की ज़रूरत है, क्योंकि चिर यौवन का रहस्य यही है। दिन चढ़ने पर वित्तीय तौर पर सुधार आएगा। तनाव का दौर बरक़रार रहेगा, लेकिन पारिवारिक सहयोग मदद देगा। सावधान रहें, कोई आपसे दिल्लगी या फ़्लर्ट करके अपना उल्लू सीधा कर सकता है। आज आपको ढेरों दिलचस्प निमंत्रण मिलेंगे- साथ ही आपको एक आकस्मिक उपहार भी मिल सकता है। जीवनसाथी का आत्मकेन्द्रित व्यवहार आपको नागवार गुज़रेगा।
कुंभ- (गू गे गो सा सी सू से सो द)
आज अपने व्यक्तित्व को विकसित करने के लिए गम्भीर तौर पर प्रयास करें। कोई पुराना मित्र आज आपसे आर्थिक मदद मांग सकता है और यदि आप उसकी आर्थिक मदद करते हैं तो आपके आर्थिक हालात थोड़े तंग हो सकते हैं। नए पारिवारिक व्यवसाय को शुरू करने के लिए शुभ दिन है। इसे सफल बनाने के लिए दूसरे सदस्यों की भी मदद लें। एक लम्बा दौर जो काफ़ी समय से आपको दबोचे हुए था, ख़त्म हो चुका है- क्योंकि जल्दी ही आपको आपका जीवन-साथी मिलने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपके सामने नई चुनौतियाँ आएंगी- ख़ास तौर पर अगर आप कूटनीतिक तरीक़े से चीज़ों को नहीं इस्तेमाल करेंगे तो। यात्राओं से तुरंत लाभ तो नहीं होगा, लेकिन इसके चलते अच्छे भविष्य की नींव रखी जाएगी। आज आपके वैवाहिक जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से एक हो सकता है।
मीन- (दी दू थ झ ञ दे दो च ची)
आज आप उम्मीदों की दुनिया में रह सकते हैं। अगर आप लम्बे समय के लिए निवेश करें, तो अच्छा-ख़ासा फ़ायदा हासिल कर सकते हैं। आज का दिन ख़ुशियों से भरा रहेगा, क्योंकि आपका जीवन-साथी आपको ख़ुशी देने का हर प्रयास करेगा। आपको अपनी हार से कुछ सबक़ सीखने की ज़रूरत है, क्योंकि आज अपने दिल की बात ज़ाहिर करने से नुक़सान भी हो सकता है। आपके लिए आज बहुत सक्रिय और लोगों से मेल-जोल भरा दिन रहेगा। लोग आपसे आपकी राय मांगेंगे और जो भी आप कहेंगे, उसे बिना सोचे मान लेंगे। हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा करेंगे, जिनकी वजह से आज आप ख़ुशी महसूस करेंगे। आज आपका जीवनसाथी आपकी सेहत के प्रति असंवेदनशील हो
___________________________________
अस्वीकरण(Disclaimer)दैनिक पंचांग,धर्म, ज्योतिष,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं,जो पूर्ण रूप से दायित्व मुक्त है,अतः संबंधित कोई भी प्रयोग अपने स्वविवेक के साथ करें या किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें।