• शिक्षक समय पर स्कूल पहुँचे, बच्चों को नियमित कराए पढ़ाई।
• अभाविप कार्यकर्ताओं ने बीईओ को ज्ञापन सौपकर की व्यवस्थाओं में सुधार की मांग।
सुसनेर : ब्लॉक के शासकीय स्कूलों की बिगड़ती व्यवस्थाओं को लेकर बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने नारे बाजी करते हुए ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देकर व्यवस्थाओं में सुधार की मांग की है। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं का कहना था कि ब्लॉक के शासकीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को अच्छी गुणवत्ता का भोजन कराया जाए, पीने के पानी की समुचित व्यवस्था हो, शिक्षक समय पर स्कूल पहुँचे और नियमित रूप से कक्षाओं में शिक्षण का कार्य हो। अभाविप के गोविंद पाटीदार सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने बताया कि ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक स्कूलो की व्यवस्थाएं काफी बिगड़ी हुई है आए दिन स्कूलों में समस्याएं आ रही है जिसकी शिकायत विद्यार्थियों और अभिभावकों द्वारा लगातार अभाविप के कार्यकर्ताओं से की जा रही है। शिकायत मिलने पर कार्यकताओं द्वारा मौके पर जाकर देखा गया तो वास्तव में समस्याएं सामने आई है। जिसके बारे में सम्बंधित स्कूलों के शिक्षकों को अवगत भी कराया गया लेकिन उसके बाद भी व्यवस्थाओं में सुधार नही हुआ है। अभाविप कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन देकर व्यवस्थाओं में सुधार की मांग की है।