• स्वच्छ भारत मिशन के तहत बच्चों ने नगर मेंदिया स्वच्छ भारत मिशन का संदेश।
• शिशुकुंज सुसनेर के नन्हे बच्चो ने सभी नागरिकों से अपील की हे की वे सभी भी अपने नगर मे एवं अपने अपने घरो के आसपास साफ सफाई बनाए रखे।
सुसनेर – स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वभाव स्वछता, संस्कार स्वछता थीम के साथ स्वछता ही सेवा अभियान संपूर्ण भारत वर्ष मे दिनांक 2 अक्टूंबर तक मनाया जा रहा हे उसी के अंतर्गत सुसनेर नगर के अंग्रेजी माध्यम स्कूल शिशुकुंज के नन्हे मुन्ने बच्चो ने भी स्वछता ही सेवा , स्वछ्ता ही स्वभाव का संदेश देकर नगर मे एक रैली निकालकर नगर के शुक्रवारिया बाजार स्थित हनुमान छत्री मंदिर एवं नगर के प्रसिद्ध श्री खेड़ापति हनुमान मठ मंदिर की साफ सफाई कर स्वछता का संदेश दिया । वर्तमान मे सम्पूर्ण भारत मे स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाकर भारत को स्वच्छ करने का संकल्प लिया जा रहा है । साथ ही साफ सफाई रखने से होने वाले फायदों के बारे मे लोगो को जागरूक किया, शिशुकुंज के बच्चे अपने हाथो मे स्वछता के फायदे बताने वाली तख्तिया लेकर चल रहे थे तथा नगर मे रेली के रूप मे चलते हुवे साफ सफाई के फायदों के नारे लगा रहे थे ।
इस अवसर पर शिशुकुंज सुसनेर के नन्हे बच्चो ने सभी नागरिकों से अपील की हे की वे सभी भी अपने नगर मे एवं अपने अपने घरो के आसपास साफ सफाई बनाए रखे । उक्त जानकरी संस्था के संचालक द्वारा दी गई ।