रिपोर्टर देवीनाथ लोखंडे
स्थान आठनेर
जिला बैतूल
आम आदमी पार्टी एवं किसानों का अमानक मक्का बीज मामले में द्वितीय दिवस भी धरना प्रदर्शन सतत् जारी रहा।
आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश के प्रदेश संयुक्त सचिव अजय सोनी जी एवम् बैतूल जिला अध्यक्ष शैलेष वाईकर जी के नेतृत्व में दूसरे दिन भी धरना प्रदर्शन सतत् जारी है।
आम आदमी पार्टी एवं किसानों का शांति पूर्वक कृषि विभाग ब्लॉक आठनेर द्वारा दिया गया मक्का बीज मामले में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन की 24 सितंबर से अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन को अनुमति प्रदान नहीं की गई और अनुविभागीय अधिकारी भैंसदेही शैलेन्द्र हनोतिया द्वारा आठनेर पुलिस बल की मदद से प्रथम दिवस धरना प्रदर्शन रोकने का प्रयास किया।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश एवम् जिला पदाधिकारियों को अनुविभागीय अधिकारी भैंसदेही एवम् एसडीओपी भैंसदेही भूपेंद्र सिंह मौर्य ने पुलिस ग्राउंड में हो रहे धरना प्रदर्शन को रोकने का संपूर्ण दिन प्रयास किया लेकिन किसानों की अमानक मक्का बीज मामले में धरना स्थल पर आकर किसानों की बात सुनने का कतई प्रयास नहीं किया।
यहां तक की धरना स्थल पर लगाएं गए टेंट की जप्ती का भी कहा गया और आठनेर तहसील के अधिकारी एवम् आठनेर थाना के अधिकारियों सहित राजस्व के अधिकारियों द्वारा शांति पूर्वक धरना देने वाले धरना कारियों की वीडियोग्राफी बनाई पुलिस थाना परिसर में किसानों को समर्थन देने आए चार पहिया, दो पहिया वाहनों का वीडियो बनाया और धारा 188 के तहत मामला दर्ज करने और धरना देने वाले आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों एवम् कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज कर बलपूर्वक हटाने के लिए दबाव भी बनाया गया परंतु किसानों और आम आदमी पार्टी के आंदोलनकारियों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा और वें सब किसानों की मांग पर की गई कार्यवाही की मांग पर धरना स्थल पर डटे रहे और द्वितीय दिवस भी अपना किसानों के हित में धरना जारी रखा।
जिसमें जिला उपाध्यक्ष श्रीराम मानकर जी, जिला उपाध्यक्ष उमेश चौरे जी, जिला संयुक्त सचिव रमेश भूमरकर जी, जिला जिला इवेंट इंचार्ज मनोहर पचोरिया जी, जिला सोशल मीडिया प्रभारी विशाल भालेकर जी, आठनेर ब्लॉक अध्यक्ष शहरी पवन गव्हाड़े जी, आठनेर ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष अशोक सोनारे जी, युवा नेता आशीष ठाकरे जी, मुकेश चढ़ोकार जी, गोपाल झरबड़े जी इस दौरान पार्टी के कई पदाधिकारी एवं किसान धरना स्थल पर उपस्थित रहे।