रिपोर्टर जितेन्द्र कुमार
जिला – पूर्णिया
– बसबैली धाम, माँ दुर्गा मंदिर निर्माण कार्य
– बारिश के कारण अभी रुका हुआ है मां दुर्गा मंदिर का निर्माण
बसबैली धाम जो एक अदृश्यमय दुर्गा मंदिर का निर्माण चालू था जो बारिश के कारण रुका हुआ है। बारिश ख़त्म होते ही फिर से निर्माण चालू रखेंगे।
साल 2024 शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर गुरुवार से शुरू हो रही है.जो 12 अक्टूबर, शनिवार को ख़त्म होगी।
ग्रामीण ने बताया, कि हम लोग जल्दी ही मंदिर निर्माण कार्य शुरू कर देंगे। क्योंकी इसबार मां दुर्गा पूजा का आयोजन करेंगे।
इसबार भक्तगण की आने की संभावना अधिक हो सकती है।एक बैठक रख कर
हमारे कमिटी के सदस्य इस पर विचार विमर्श करेंगे, मेला लगाने की.
पूर्णिया से जितेन्द्र कुमार
मोबाइल नंबर – 7404016797