रिपोर्टर( रावेंद्र केसरवानी रोहन प्रयागराज उत्तर प्रदेश) ट्रक की टक्कर से 1 छात्रा की मौत आरोपी ट्रक ड्राइवर गिराफ्तार,ट्रक भी फूंका गया।
प्रयागराज के मेजा इलाके में आज दर्दनाम हादसे में एक स्कूली छात्रा की मौत हो गई ,दरसअल स्कूल से छात्राएं साईकिल से घर आ रही थी तभी अनियंत्रित ट्रक ने छात्रा की साईकल को जोरदार टक्कर मार दी जिससे एक लड़की की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक छात्रा ट्रक के नीचे फसी रह गयी जिसको काफी प्रयास के बाद निकाला गया ,इस घटना में करीब 4 छात्राएं भी घायल हो गई थी। घटना को लेकर नाराज़ लोगो ने जमकर हंगामा किया । नाराज़ लोगो ने ट्रक पर पहले पथराव किया उसके बाद ट्रक में आग लगा दी ,हालांकि मौके पर पहुँची पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों को शांत किया । DCP यमुना नगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया की घटना की सूचना पर पुलिस और रेस्क्यू टीम तुरंत पहुँची और घायल को अस्पताल भेजा ,गया कुछ लोगो ने आक्रोश में आगजनी भी की थी जिसको तुरंत ही काबू कर लिया गया। और ट्रक ड्राइवर को भी पुलिस ने गिराफ्तार कर लिया है।
ट्रक की टक्कर से 1 छात्रा की मौत आरोपी ट्रक ड्राइवर गिराफ्तार,ट्रक भी फूंका गया।

















Leave a Reply