• महाविद्यालय में एन एस एस दिवस पर हुआ स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजन हुआ।
सुसनेर : मंगलवार को स्थानीय स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय सुसनेर में प्राचार्य डॉक्टर जी सी गुप्ता की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना के 56 वें दिवस के शुभ अवसर पर एन एस एस इकाई तथा रेड रिबन क्लब के तत्वावधान में महाविद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं तथा स्टॉफ सदस्यों हेतु स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम उपस्थित विद्यार्थियों को एनएसएस की प्राथमिक जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ गुप्ता ने कहा कि सभी छात्र छात्राएं एन एस एस इकाई से जुड़ कर समाज सेवा के माध्यम से प्रजातांत्रिक मूल्य, समाज में जागरूकता और विभिन्न सामुदायिक सेवाओं में सक्रिय भागीदारी निभाते हुए राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य को समझें तथा समाज सेवा को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं। सभी छात्र-छात्राएं माय भारत पोर्टल पर अपना पंजीयन करना सुनिश्चित करें । फिलहाल विशेष रूप से स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है, जिसमें आप सभी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें।और उसके पश्चात स्वास्थ्य केंद्र सुसनेर की डॉ अर्चना रघुवंशी, डॉ ऋतु अग्रवाल, लैब टेक्नीशियन कुमारी मनीषा किरार, नर्सिंग ऑफिसर कुमारी नगीना यादव, परामर्शदाता मनीष बडगोतीया के साथ बलराम वासेन तथा श्री सज्जन की टीम ने स्वास्थ्य परीक्षण का आरंभ किया। स्वास्थ्य परीक्षण एन एस एस सेवकों के साथ विद्यार्थियों तथा प्राचार्य डॉ.गुप्ता वरिष्ठ प्राध्यापक आर वही गुप्ता, सहायक प्राध्यापक श्रीमती आरती नागर, सुश्री आकांक्षा श्रीवास्तव, आदिश कुमार जैन, डॉ कमल जटिया, राजकमल नर्गेश, काशीराम प्रजापति, सीमा मुवेल, श्रीमती श्रद्धा पांडे, मुकेश कुमार दांगी ,मनोज कुमार दुबे, खेल एवं युवक कल्याण ब्लॉक सुसनेर की समन्वयक श्रीमती सोनू पाटीदार, अनिल चौहान तथा गणेश सोनी आदि सहित लगभग 80 छात्र छात्राओ तथ स्टॉफ सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। शिविर के आयोजन में सभी स्टॉफ सदस्यों तथा एन एस एस इकाई के पूर्व स्वयं सेवको का सहयोग रहा।उक्त शिविर एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी रमेश जमरा के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
Leave a Reply