• स्वच्छता ही सेवा अभियान गतिविधि और राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण का किया निरिक्षण।
सुसनेर नगर से स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत विकासखंड शिक्षा अधिकारी मुकेश तिवारी के नेतृत्व और विकासखंड स्त्रोत समन्वयक अधिकारी राधेश्याम पाटीदार के मार्गदर्शन में स्वच्छता ही सेवा थीम स्वभाव स्वच्छ, संस्कार स्वच्छ हेतु जारी शिक्षा विभाग कैलेंडर अनुसार जिला समन्वयक- एसबीएम पवन स्वर्णकार के निर्देशन शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय खेरिया में स्वच्छ जीवन शैली पर आधारित नवाचारी शिक्षक भेरूलाल ओसारा द्वारा स्वच्छता से संबंधित स्वच्छता की पाठशाला का आयोजन किया गया।
जिसमे बच्चो को शारीरिक स्वच्छता और सिंगल यूज प्लास्टिक के हानिकारक प्रभाव को बताया गया साथ विकासखंड स्त्रोत समन्वयक अधिकारी राधेश्याम पाटीदार जी द्वारा संस्था के बच्चो से राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण की तैयारी संबंधित प्रश्न पूछे और तैयारी को जांच बच्चो को दैनिक रूटीन समय सारणी बनाकर तैयारी करने की सलाह दी इस अवसर पर विषय शिक्षक अशोक बामनिया, भूपेंद्र सिंह झाला,भेरुलाल ओसारा,कैलाशचंद्र दांगी, त्रिलोकचंद पाटीदार और श्रीमती रेखा दांगी द्वारा एन ए एस की तैयारी की प्रति कक्षा अनुसार प्रगति को साझा किया