• सीएमएचओ के आदेश की धज्जिया उडा रहे सीएचओ, शहर से लेकर गांवो में भी कर रहे निजी प्रेक्टिस।
सुसनेर नगर में क्षेत्र में शासकीय चिकित्सक व सीएचओ निजी प्रेक्टिस करते हुएं मरीजो से मोटी रकम वसूल रहे है। हालात यह है कि इन पर कार्रवाई नहीं होने के चलते धडल्ले से आगर सीएमएचओ डॉक्टर राजेश गुप्ता के द्वारा सम्पूर्ण जिलें में जारी किये गए आदेश की धज्जिया उडाई जा रही है। इनके हौंसले इतने बुलंद है की निजी क्नीनिक संचालित करने के अलावा क्षेत्र के शासकीय चिकित्सक व सीएचओ के द्वारा शहर समेत ग्रामीण अंचल में मरीजो का इलाज किया जा रहा है। क्षेत्र के कुछ सीएचओ तो ऐसे भी जिनकी लापवाही के कारण कुछ मरीजो की जीवनलीला तक समाप्त होते-होते बच गई है। सिविल अस्पताल के अधीन आने वाले कई सीएचओ तो ऐसे भी है जो अधिकांश बार अपने कार्य क्षेत्र पर नही जाकर के निजी क्लीनिक पर ही सेवा देते रहते है। इस सम्बंध में सीएमएचओ डॉक्टर राजेश गुप्ता ने बताया की सभी शासकीय अस्पतालो के बीएमओ को निजी क्लीनिक संचालित करने वाले शासकीय चिकित्सक, सीएचओ पर कार्रवाई करने हेतु पत्र जारी किया गया है। यदि सम्बंधित बीएमओ 3 दिवस मंे इन पर कार्रवाई नहीं करते है तो फिर उन पर भी सीएमएचओ के द्वारा कार्रवाई की जाएगी। हाला कि इसको लेकर सिविल अस्पताल सुसनेर के चीफ बीएमओ डॉक्टर राजीव बरसेना ने क्षेत्र के सभी शासकीय चिकित्सको और सीएचओ को पत्र जारी करते हुएं कार्रवाई की चैतावनी दी है। सीएमएचओ के द्वारा जारी किए गए पत्र में बताया गया है कि निजी क्नीनिक, मेडीकल स्टोर्स पर अपने नाम के पोस्टर, बैनर, साइन बोर्ड लगवाकर प्रेक्टिस कर रहे, शासकीय िचकित्सको के बेनर पोस्टर तत्काल हटवाए जाए और निवास स्थान के अतिरक्त प्राइवेट प्रेक्टिस की जा रही है तो उन्है 3 दिवस में बंद करवाकर कार्रवाई करे और उक्त कार्रवाई से अगवत कराए। सीएमएचओ के द्वारा जारी किये आदेश में यह भी बताया गया है की शासकीय चिकित्सक किसी भी निजी अस्पताल में भी सेवा नहीं दे सकते है।
3 दिवस में कार्रवाई करने बीएमओ को दिये निर्देश
मेरे द्वारा जिलें के सभी शासकीय अस्पतालो के बीएमओ को पत्र जारी कर जो भी शासकीय चिकित्सक अपने निवास स्थान
डॉक्टर राजेश गुप्ता
सीएमएचओ, आगर
सीएमएचओ के द्वारा पत्र प्राप्त होने के पश्चात सभी शासकीय चिकित्सको और सीएचओ को पत्र जारी कर दिया गया है। यदि उसके बाद भी वे निजी प्रेक्टिस करते हुएं पाये जाते है तो फिर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी।
डॉक्टर राजीव बरसेना चीएफ बीएमओ, सिविल अस्पताल सुसनेर।