रिर्पोटर पंकज
2019 के पुलवामा आतंकवादी हमले के 32 वर्षीय आरोपी बिलाल अहमद कुचे की सोमवार रात जम्मू जेल में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।
दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के हाजीबल काकापोरा के निवासी कुचे उन 19 लोगों में शामिल थे जिन पर इस मामले में आरोप लगाए गए थे।
14 फरवरी, 2019 को हुए पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे और आठ अन्य घायल हो गए थे, जब कथित तौर पर पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मुहम्मद के एक आतंकवादी ने श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर लेथापोरा में विस्फोटकों से लदी कार को काफिले में घुसा दिया था। अधिकारियों ने बताया कि कुचे को 17 सितंबर को किश्तवाड़ जिला जेल में बीमार पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अनुसार, कुचे और 18 अन्य लोगों पर 25 अगस्त, 2020 को रसद मुहैया कराने और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों को शरण देने के आरोप में आरोपपत्र दाखिल किया गया था। इस मामले में शामिल तीन पाकिस्तानियों समेत छह आतंकवादी अलग-अलग मुठभेड़ों में मारे गए, जबकि जैश-ए-मोहम्मद के संस्थापक मसूद अजहर समेत छह अन्य अभी भी फरार हैं।