सवांददाता रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
अनंतचतुर्दशी को श्रीडूंगरगढ़ सरदारशहर रोड़ तोलियासर के पास दुर्घटना के मुख्य आरोपी को श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने दबोच लिया है। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थानाधिकारी इन्द्रकुमार के अनुसार मुख्य आरोपी कार चालक समदसर निवासी रामप्रसाद पुत्र सोहनराम सारस्वत को गिरफ्तार कर लिया। इनके साथ ही कार में सवार रामचन्द्र पुत्र हजारीराम राहड़ तख्तपुरा, अजय पुत्र रामलाल गिल्ला करणीसर बीकानेर और एक नाबालिग को आज मंगलवार शाम पुलिस द्वारा गठित टीम ने गिरफ्तार कर लिया। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना उपनिरीक्षक इंद्रलाल शर्मा के नेतृत्व में टीम ने लगातार अपराधियों का पीछा करके उन्हें गिरफ्तार करने में सफलता पाई। श्रीडूंगरगढ़ थाना के पुलिसकर्मी पुनीत कुमार, राजवीर ढाका ने उपनिरीक्षक इंद्रलाल शर्मा के नेतृत्व में अपने सूत्रों की निशानदेही पर उनका पीछा करके आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विदित रहे ही आरोपी एक्सीडेंट करने के बाद से ही फरार हो गए थे। पुलिस उसी दिन से लगातार उनको तलाश कर रही थी। सोशल मीडिया से लेकर स्थानीय सामाजिक संस्थाओं एंव और नागरिकों में इस दुर्घटना को लेकर रोष व्याप्त था।