Advertisement

बीकानेर-पढ़े जिले व आस-पास की खबरें एक साथ एक क्लिक में

सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा

1.ट्रैक्टर से गिरने से व्यक्ति की मौत

ट्रैक्टर से गिरने से व्यक्ति की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना बज्जू पुलिस थाना क्षेत्र के आरडी 860 में 22 सितम्बर की रात की है। जहां पर मालाराम पुत्र मेहराम दो साथिायें के साथ ट्रैक्टर से आउडी 961 जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में अचानक गढ्ढा आ गया। जिसके चलते मालाराम गिर गया। जिसे अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस सम्बंध में मृतक के बड़े भाई केसुराम ने मर्ग दर्ज करवायी है।

2.इस गांव में अगले तीन महीने तक पूर्ण रूप से

शराब बंद रहेगी ठाकुरजी के मंदिर में लिया संकल्प

सोमवार को श्री ठाकुर जी मंदिर मोरखाना में गाँव के सर्व समाज ने नशा मुक्त व कुरुति विहीन मोरखाना की परिकल्पना को लेकर बैठक का आयोजन हुआ। खचाखच भरे पंडाल में बड़ी संख्या में वरिष्ठ और युवाओं ने अपने विचार रखे। आखिर मे उपस्थित ग्रामवासियों निम्न प्रकार से निर्णय पर आम सहमति प्रकट कर ठाकुर जी के मंदिर में संकल्प लेकर अपने वादों को निभाने की शपथ ली।

1. अगले तीन महीने तक गांव में पूर्ण रूप से शराब बंद रहेगी।

2. कोई भी व्यक्ति शराब पीकर नजर आया तो परिवार के व्यक्ति को साथ लेकर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

3. कोई भी व्यक्ति ठेके पर नहीं जायेगा व कोई अवैध शराब नही बेचेगा।

4. पूर्व की पाबंधिया यथावत रहेगी। जैसे थाली प्रथा, शोक प्रथा, तीसरे दिन का खाना, दारू का सेवन व मृत्यु पर डोडा प्रथा।

5. मृत्यु भोज पर थाली प्रथा पर विचार तीन माह बाद की बैठक में किया जायेगा।

अगली समीक्षा बैठक दिसंबर 2024 के अंतिम सप्ताह में होगी। जिसमें फाइनल निर्णय लिया जाएगा कि अगला कदम क्या उठाना चाहिए। युवाओं व सभी ग्राम वासियों का सफल आयोजन के लिए हृदय से आभार।

3.होटल में खाना खाने घर से निकला युवक आया ट्रेन की चपेट में, मौत

निकटवर्ती अनूपगढ़ जिले के रायसिंहनगर में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। युवक मालपुरा इलाके का रहने वाला है। वह खाना खाने के लिए पास के किसी होटल में जाने का कहकर घर से निकला था। इसी दौरान किसी समय व ट्रेन की चपेट में आया और उसकी मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के भाई ने पुलिस को रिपोर्ट दी है। इसमें कहा गया है कि उसक भाई अजय पुरी खाना खाने के लिए रायसिंहनगर की किसी होटल में जाने का कहकर घर से निकला था। इसी दौरान वह किसी समय स्टर्लिंग पैलेस के पास पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने उसका शव कब्जे में लेकर इसे सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। उसके पास मिले दस्तावेज के आधार पर परिजनों का सूचना दी गई। मृतक के भाई के शव की पहचान कर लेने पर शव का पोस्टमार्टम करवाकर इसे परिजनों का सौंप दिय गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

4.कीटनाशक का छिड़काव करते समय युवक हुआ बेसुध, अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम

जिले के गजनेर थाना क्षेत्र में जहरीले पदार्थ के संपर्क में आने से युवक की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना गजनेर थाना क्षेत्र के नोखा दैया में 21 सितम्बर की शाम को 4 बजे के आसपास की है। जहां पर प्रेम सिंह पुत्र कालु सिंह खेत में कीटनाशक का छिड़काव कर रहा था। इसी दौरान अचानक कीटनाशक की चपेट में आ जाने से वह बेहोश हो गया। जिसे परिजन अस्पताल लेकर गए। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। इस सम्बंध में मृतक के भाई महेन्द्र सिंह ने मर्ग दर्ज करवायी है। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

5.ट्रैक्टर और बाइक की जबरदस्त भिड़त, युवक की मौत

जिले के लूणकरणसर कस्बे में ट्रेक्टर ओर बाइक की टक्कर में युवक की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना कस्बे के रौझा चौरहे के पास की है। जहां पर सोमवार देर रात को बाइक और ट्रेक्टर की भिड़ंत में युवक की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार रानीबाजार गली नंबर आठ निवासी राकेश पुत्र राहुल भार्गव अपने ननिहाल आया हुआ था। शनिवार शाम को वह बाइक से रोझां चौराहे आया
था। इस दौरान बाइक और ट्रेक्टर में जोरदार भिड़ंत हो गई, जिससे बाइक सवार युवक गंभीर घायल हो गया। उसे राहगीर गाड़ी में डालकर सीएचसी लेकर गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रेक्टर चालक फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

6.ठगी की रिपोर्ट देने के बाद फिर हो गई हजारों रुपए की ठगी

ठगी की रिपोर्ट करवाने के बाद भी स्वतः ही पैसे निकल जाने की खबर सामने आयी है। घटना नोखा की है। इस सम्बंध में मांगीलाल विश्नोई ने बताया कि 13 अगस्त की शाम को अज्ञात व्यक्ति ने उसके फोन से 22800 रूपए निकाल लिए। जिसके बाद उसके रिपोर्ट करवाई और फोन पे के दूसरे नम्बर से लेनदेन शुरू किया ताकि ठगी ना हो लेकिन इसके बाद भी मांगीलाल के खाते से पैसे निकल गए।
परिवादी ने बताया कि अब तक उसके था। साइबर ठग ने रात को एक बजे के आसपास उसके खाते से 50 हजार और उसके कुछ ही मिनटों में 20 हजार रूपए निकाल लिए। परिवादी की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

7.युवक का अपहरण कर की मारपीट, दी जान से मारने की धम

युवक को जबरदस्ती बाइक बिठाकर सूनसान जगह ले जाकर मारपीट करना व जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। घटना महाजन पुलिस थाने के मिठडिया गांव में 19 सितंबर की है जहा 18 वर्षीय घनश्याम पुत्र मामराज ने रामनिवास झाझडिय़ा,पवन व कालुराम झोरड़ के खिलाफ दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि रात्रि करीब 11 बजे वह घर पर अकेला था। उस दौरान आरोपी पुरानी रंजिश के चलते उसे जबरदस्ती बाइक पर बैठकार गांव की ताल में ले गये। जहां आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकियां दी।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!