सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
श्रीडूंगरगढ क्षेत्र से एक विवाहिता अपने चार वर्षीय पुत्र के साथ ससुराल से बिना बताए निकाल गई। विवाहिता की तलाश कि गई लेकिन कहि पता नही चला आस पास तलाश की कही नही मिली। तो विवाहिता के जेठ धीरदेसर चोटियान निवासी सीताराम ने थाने पहुंच कर गुमशुदगी दर्ज करवाई। जिसमे बताया की उसके भाई की पत्नी अल्का सोमवार सुबह 8 बजे बिना बताये अपने पुत्र के साथ घर से निकल गई। वह न तो अपने पीहर पहुंची है तथा उसका मोबाइल भी स्विचऑफ आ रहा है। पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर विवाहिता कि तलाश शुरु कर दी है।


















Leave a Reply