Advertisement

बीकानेर-सुबह देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ

सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ

सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

*=============================*

*1* UN में मोदी का भाषण: कहा- दुनिया में शांति के लिए वैश्विक संस्थाओं में बदलाव जरूरी, समुद्र और स्पेस भी जंग का मैदान बन रहे

*2* मानवता की सफलता सामूहिक शक्ति में, मैदान-ए-जंग में नहीं: तीन मोर्चों पर जारी युद्ध के बीच बोले PM मोदी

*3* न्यूयॉर्क में जेलेंस्की से PM मोदी की मुलाकात, यूक्रेन संघर्ष के समाधान के लिए भारत का समर्थन दोहराया

*4* CA की मौत पर सीतारमण बोलीं- आत्मशक्ति की कमी थी, वह दबाव नहीं झेल पाई, शिवसेना सांसद बोलीं- आपने पीड़ित का अपमान किया,कुछ दिन पहले पुणे में एना सेबेस्चियन की कार्डियक अरेस्ट से मौत हुई थी, रिपोर्ट के मुताबिक उसे वर्कलोड चलते कार्डियक अरेस्ट आया था

*5* ‘मेरी रगों में कांग्रेस का खून, मुझे न्योता और नसीहत न दें…’ बीजेपी के ऑफर पर सैलजा की दो टूक

*6* हरियाणा में मध्य प्रदेश नहीं दोहराना चाहते राहुल-प्रियंका, हुड्डा को सबको साथ लेकर चलने का फरमान

*7* भारत में मिला मंकीपॉक्स का खतरनाक स्ट्रेन 1B, WHO ने बताया था हेल्थ इमरजेंसी,अधिकारियों ने एजोंसी को बताया कि मलप्पुरम जिले के 38 वर्षीय व्यक्ति में क्लेड 1बी स्ट्रेन पाया गया है, जो हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात से लौटा था

*8* इमामों पर मेहरबान हुई आंध्र प्रदेश सरकार, हर महीने देगी मानदेय; हज के लिए दिए जाएंगे एक लाख

*9* महराष्ट्र कैबिनेट ने सोमवार को पुणे एयरपोर्ट का नाम बदलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। महाराष्ट्र सरकार की ओर से कहा गया कि पुणे एयरपोर्ट का नाम अब जगद्गुरु संत तुकाराम महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा रखा जाएगा

*10* महाराष्ट्र-बदलापुर कांड के आरोपी की एनकाउंटर में मौत, पुलिस रिवॉल्वर छीनकर फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में गोली लगी; पहले खुदकुशी की खबर थी

*11* अमरावती के मेलघाट में बस एक पुल से नीचे गिर गई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और सात गंभीर रूप से घायल हो गए। अन्य 20 को मामूली चोटें आई हैं। दरअसल, बस चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया था। सभी घायलों को अस्पताल में ले जाया गया है

*12* सूरत ट्रैक साजिश केस में रेलवे का ही कर्मचारी गिरफ्तार, प्रमोशन पाने के लिए पटरी पर फिश प्लेट रखकर खुद सूचना दी; 2 वजह से पकड़ाया

*13* अब दाल-रोटी भी होने लगी दूर: 200 रु. किलो हुई अरहर दाल, चना भी 100 के पार; बढ़ती कीमत छीन रही गरीब का निवाला

*14* दाल रोटी खाओ, प्रभु के गुण गाओ वाली कहावत अब पूरी तरह से परिवारों में दूर होती जा रही है। क्योंकि खाद्य वस्तुओं की लगातार बढ़ रही कीमतों ने घर की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। पिछले एक महीने में खाद्य सामग्री में 30 से 40 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी हुई है। इससे महिलाओं के लिए घर चलाना चुनौती साबित हो रहा है

*15* शेयर बाजार: उभरते बाजारों की दौड़ में चीन से आगे, वैश्विक मंच पर भारत की साख और स्वीकार्यता में हुई वृद्धि

*16* वायदा-विकल्प कारोबार: शेयर बाजार से जल्दी कमाई का लालच F&O ट्रेडर्स पर भारी, तीन साल में डुबोए 1.81 लाख करोड़, फ्यूचर एंड ऑप्शन में ट्रेड करने वाले 1.13 करोड़ ट्रेडर्स को 3 सालों में हुआ 1.81 लाख करोड़ रुपये का नुकसान, सेबी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि 2023-24 में केवल एक वित्त वर्ष में ट्रेडर्स के 75000 करोड़ रुपये डूब गए

*17* इजराइल ने लेबनान पर 300 मिसाइल दागीं, 600 की मौत, हमले से पहले मैसेज भेजा- लोग सुरक्षित जगहों पर चले जाएं; लगातार 4 दिन में 900 स्ट्राइक कीं
*==============================*

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!