सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
पंचांग का अति प्राचीन काल से ही बहुत महत्त्व माना गया है।शास्त्रों में भी पंचांग को बहुत महत्त्व दिया गया है और पंचाग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना गया है।पंचांग में सूर्योदय सूर्यास्त,चद्रोदय-चन्द्रास्त काल, तिथि, नक्षत्र, मुहूर्त, योगकाल,करण,सूर्य-चंद्र के राशि,चौघड़िया मुहूर्त दिए गए हैं।
🙏जय श्री गणेशाय नमः🙏
🙏जय श्री कृष्णा🙏
🌄श्री सनातन हिंदू पंचांग-24.09.2024🌄
🌞आज का पंचांग एवं राशिफल🌞
🕉️ शुभ मंगलवार 🌞- शुभ प्रभात् 🕉️
74-30💥मध्यमान💥75-30
(केतकी चित्रापक्षीय गणितानुसारेण निर्मितम्)
🕉️। 🕉️
_________________________________
____________आज विशेष____________
ज्योतिष एवं वैज्ञानिक सोच के अनुसार आपके यश व सफलता के लिए नीचे लिखी 9 आदतें* अपने जीवन में अवश्य होनी चाहिये..
_________________________________
_________दैनिक पंचांग विवरण________
💥💥
__________________________________
आज दिनांक………………….24.09.2024
कलियुग संवत्…………………………5126
विक्रम संवत्………………………….. 2081
शक संवत्……………………………..1946
संवत्सर………………………….श्री कालयुक्त
अयन………………………………दक्षिणायन
गोल…………………………………… दक्षिण
ऋतु………………………………………शरद्
मास…………………………………. .आश्विन
पक्ष………………………………………कृष्ण
तिथि….सप्तमी. अपरा. 12.39 तक / अष्टमी
वार…………………………………. मंगलवार
नक्षत्र……..मृगशिरा. रात्रि. 9.54 तक / आर्द्रा
चंद्रराशि…… वृषभ. प्रातः 9.56 तक / मिथुन
योग.. व्यतिपात. रात्रि. 1.25* तक / वरीयान
करण……………….बव. अपरा. 12.39 तक
करण…. बालव. रात्रि. 12.19* तक / कौलव _________________________________
🌞✴️✴️🌞
नोट-जिस रात्रि समय के ऊपर(*) लगा हुआ हो
वह समय अर्द्ध रात्रि के बाद सूर्योदय तक का है
_________________________________
*विभिन्न नगरों के सूर्योदय में समयांतर मिनट*
🌞श्री सनातन हिंदू पंचांग के अनुसार🌞
दिल्ली -10 मिनट———जोधपुर +6 मिनट
जयपुर -5 मिनट——अहमदाबाद +8 मिनट
कोटा – 5 मिनट————-मुंबई +7 मिनट
लखनऊ – 25 मिनट——बीकानेर +5 मिनट
कोलकाता -54 मिनट–जैसलमेर +15 मिनट
✴️🌄🏵️🌞 _______________________________
-सूर्योंदयास्त दिनमानादि-अन्य आवश्यक सूची-
🌄🌄 ________________________________
सूर्योदय…………………. प्रातः 6.22.01 पर
सूर्यास्त…………………. सायं. 6.24.16 पर
दिनमान-घं.मि.सै…………………12.02.14
रात्रिमान-घं.मि.सै……………….. 11.58.08
चंद्रास्त………………….12.58.14 PM पर
चंद्रोदय………………….11.22.48 PM पर
राहुकाल.. अपरा. 3.24 से 4.54 तक(अशुभ)
यमघंट… प्रातः 9.23 से 10.53 तक (अशुभ)
गुलिक………….अपरा. 12.23 से 1.53 तक
अभिजित…….. मध्या.11.59 से 12.47 तक
पंचक…………………………………. .नहीं है
हवन मुहूर्त(अग्निवास)…………..आज नहीं है
दिशाशूल…………………………. उत्तर दिशा
दोष परिहार……..गुड़ का सेवन कर यात्रा करें
_________________________________
🌄विशिष्ट काल-मुहूर्त-वेला परिचय🌄
______🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞________
अभिजित् मुहुर्त – दिनार्द्ध से एक घटी पहले और एक घटी बाद का समय अभिजित मुहूर्त कहलाता है,पर बुधवार को यह शुभ नहीं होता.
_________________________________
ब्रह्म मुहूर्त – सूर्योदय से पहले का 1.30 घंटे का समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है..
_________________________________
प्रदोष काल – सूर्यास्त के पहले 45 मिनट और
बाद का 45 मिनट प्रदोष माना जाता है… _________________________________
गौधूलिक काल सूर्यास्त से 12 मिनट पहले एवं
12 मिनट बाद का समय कहलाता है
✡️✡️✡️✡️ _________________________________
✴️भद्रा वास शुभाशुभ विचार✴️
_________________________________
भद्रा मेष, वृष, मिथुन, वृश्चिक के चंद्रमा में स्वर्ग में व कन्या, तुला, धनु, मकर के चंद्रमा में पाताल लोक में और कुंभ, मीन, कर्क, सिंह के चंद्रमा में मृत्युलोक में मानी जाती है यहां स्वर्ग और पाताल लोक की भद्रा शुभ मानी जाती हैं और मृत्युलोक की भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं इसी तरह भद्रा फल विचार करें.. ______________________
* दैनिक सूर्योदय कालीन लग्न एवं ग्रह स्पष्ट * ________________________________
लग्न …….कन्या 6°53′ उत्तर फाल्गुनी 4 पी
सूर्य …….कन्या 7°16′ उत्तर फाल्गुनी 4 पी
चन्द्र ………….वृषभ 28°1′ मृगशीर्षा 2 वो
बुध ^ …..कन्या 1°35′ उत्तर फाल्गुनी 2 टो
शुक्र ………………तुला 6°57′ स्वाति 1 रू
मंगल …………..मिथुन 16°55′ आद्रा 4 छ
बृहस्पति …. .वृषभ 26°43′ मृगशीर्षा 2 वो
शनि * …….कुम्भ 20°43′ पूर्वभाद्रपद 1 से
राहू * …….मीन 12°37′ उत्तरभाद्रपद 3 झ
केतु * ………….. कन्या 12°37′ हस्त 1 पू _________________________________
🌄दिन का चौघड़िया🌄 _________________________________
चंचल……………प्रातः 9.23 से 10.53 तक
लाभ…………..पूर्वा. 10.53 से 12.23 तक
अमृत………….अपरा. 12.23 से 1.53 तक
शुभ……………..अपरा. 3.24 से 4.54 तक
___________________________________
🌄रात्रि का चौघड़िया🌄
__________________________________
लाभ………………रात्रि. 7.54 से 9.24 तक
शुभ……..रात्रि. 10.54 से 12.23 AM तक
अमृत.. रात्रि. 12.23 AM से 1.53 AM तक
चंचल…. रात्रि. 1.53 AM से 3.23 AM तक
____________________ _________________________________
(विशेष – ज्योतिष शास्त्र में एक शुभ योग और एक अशुभ योग जब भी साथ साथ आते हैं तो शुभ योग की स्वीकार्यता मानी गई है ) ____________________________________________
🌞🕉️शुभ शिववास की तिथियां🕉️🌞
शुक्ल पक्ष-2—–5—–6—- 9——-12—-13.
कृष्ण पक्ष-1—4—-5—-8—11—-12—-30. _________________________________
दिन नक्षत्र एवं चरणाक्षर संबंधी संपूर्ण विवरण
संदर्भ विशेष -यदि किसी बालक का जन्म गंड नक्षत्रों (रेवती, अश्विनी, अश्लेषा, मघा, ज्येष्ठा और मूल) में होता है तो सविधि नक्षत्र शांति की आवश्यक मानी गयी है और करवाना चाहिये..
आज जन्मे बालकों का नक्षत्र के चरण अनुसार राशिगत् नामाक्षर..
_______________________________
09.56 AM तक—मृगशिरा—-2——वो
________राशि वृषभ – पाया स्वर्ण_______
_________________________________
03.52 PM तक—मृगशिरा—-3——-क
09.54 PM तक—मृगशिरा—-4——की
________राशि मिथुन – पाया स्वर्ण_______
_________________________________
03.57 AM तक——आर्द्रा—-1— —-कू
उपरांत रात्रि तक——आर्द्रा—-2——–घ
_________राशि मिथुन – पाया चांदी ______
_________________________________
____________आज का दिन_________ _______________________________
व्रत विशेष……………………………. .नहीं है
अन्य व्रत……………………………… नहीं है
दिन विशेष……………………………..नहीं है
श्राद्ध विशेष……………………. अष्टमी श्राद्ध
पर्व विशेष…………………………….. नहीं है
समय विशेष……पवित्र चातुर्मास विधान जारी
दिवस विशेष…………अंतरराष्ट्रीय नदी दिवस
पंचक…………………………………..नहीं है
विष्टि(भद्रा)…………………………… .नहीं है
हवन मुहूर्त……………………… आज नहीं है
खगोलीय……………………………… नहीं है
सर्वा.सि.योग…………………………. .नहीं है अमृत सि.योग………………………….नहीं है
सिद्ध रवियोग…………………………. नहीं है ________________________________
__अगले दिन की प्रतीकात्मक जानकारी__ ________________________________
दिनांक……………………….. 25.09.2024. तिथि…………. आश्विन कृष्णा अष्टमी बुधवार
व्रत विशेष……………… श्री लक्ष्मी व्रत संपूर्ण
अन्य व्रत…….जीवित्पुत्रिका व्रत(जितिया व्रत)
दिन विशेष……………………………..नहीं है
श्राद्ध विशेष…………………….. नवमी श्राद्ध
श्राद्ध विशेष…………… सौभाग्यवतीनां श्राद्ध
पर्व विशेष…………………………….. नहीं है
समय विशेष……पवित्र चातुर्मास विधान जारी
दिवस विशेष………. . विश्व फार्मासिस्ट दिवस
दिवस विशेष………. ..राष्ट्रीय अंत्योदय दिवस
पंचक………………………………… ..नहीं है
विष्टि(भद्रा)…………………………… .नहीं है
हवन मुहूर्त………………………….. . आज है
खगोलीय……………………………… नहीं है
सर्वा.सि.योग…………………………. . नहीं है अमृत सि.योग…………………………..नहीं है
सिद्ध रवियोग……………………………नहीं है
_____________________ ✴️आज की विशेष प्रस्तुति✴️
💥धर्म ज्योतिष आध्यात्म वास्तु राशिफल ________________________________
ज्योतिष एवं वैज्ञानिक सोच के अनुसार आपके यश व सफलता के लिए नीचे लिखी 9 आदतें* अपने जीवन में अवश्य होनी चाहिये.
*✒ आदत नम्बर 1…*
अगर आपको कहीं पर भी *थूकने की आदत* है तो यह निश्चित है कि यदि आपको यश, सम्मान मुश्किल से मिल भी जाता है तो कभी टिकेगा ही नहीं अतः हर कहीं थूकने से बचें।
*✒ आदत नम्बर 2…*
जिन लोगों को अपनी *जूठी थाली या बर्तन* खाना खाने वाली जगह पर छोड़कर उठ जाने की आदत होती है *उनकी सफलता,* कभी भी स्थायी रूप से नहीं मिलती. ऐसे लोगों को बहुत मेहनत करनी पड़ती है।
*✒ आदत नम्बर 3…*
आपके घर पर जब भी कोई भी बाहर
से आये, चाहे मेहमान हो या कोई काम करने वाला, उसे स्वच्छ पानी ज़रुर पिलाएं. ऐसा करने से हम राहु का सम्मान करते हैं जो अचानक आ पड़ने वाले कष्ट-संकट नहीं आने देते।
*✒ आदत नम्बर 4…*
घर के पौधे आपके अपने परिवार के सदस्यों जैसे ही होते हैं, उन्हें भी प्यार और थोड़ी देखभाल की जरुरत होती है. *जो लोग नियमित रूप से पौधों को पानी देते हैं,* उन लोगों को Depression या Anxiety जैसी परेशानियाँ नहीं पकड़ पातीं.
*✒ आदत नम्बर 5…*
जो लोग बाहर से आकर *घर में*
*अपने चप्पल, जूते, मोज़े* इधर-उधर फैंक देते हैं, उन्हें उनके शत्रु बड़ा परेशान करते हैं. इससे बचने के लिए अपने चप्पल-जूते करीने से लगाकर रखें, आपकी प्रतिष्ठा बनी रहेगी.
*✒ आदत नम्बर 6…*
*उन लोगों का राहु और शनि खराब होगा,* जिनका अपना बिस्तर उनके उठकर जाने के बाद हमेशा फैला हुआ होगा, सिलवटें ज्यादा होंगी, *चादर कहीं, तकिया कहीं, कम्बल कहीं ?* ऐसे लोगों की पूरी दिनचर्या कभी भी व्यवस्थित नहीं रहती.
*✒ आदत नम्बर 7…*
*पैरों की सफाई पर हम लोगों को हर वक्त ख़ास ध्यान देना चाहिए,* जबकि हम में से बहुत सारे लोग पैरों को धोना या साफ करना भूल जाते हैं. *नहाते समय* अपने पैरों को अच्छी तरह से धोयें, जब कभी भी बाहर से घर आयें तो पांच मिनट रुककर मुँह और पैर अवश्य धोयें. *आप खुद यह पाएंगे कि* आपका चिड़चिड़ापन कम होगा, दिमाग की शक्ति बढे़गी और क्रोध धीरे-धीरे कम होने लगेगा और आपका आनंद और शान्ति बढ़ेगी.
*✒ आदत नम्बर 8…*
*जो पुरुष रोज़ खाली हाथ अपने घर लौटते हैं,* धीरे-धीरे उस घर से धन लक्ष्मी दूर चली जाती है और उस घर के सदस्यों में नकारात्मक या निराशा के भाव आने लगते हैं. इसके विपरीत घर लौटते समय कुछ न कुछ वस्तु लेकर आएं तो इस आदत से उस घर में बरकत बनी रहती है. उस घर में लक्ष्मी का वास होता जाता है. *हर रोज घर में कुछ न कुछ लेकर आना वृद्धि का सूचक माना गया है.* ऐसे घर में सुख, समृद्धि और धन हमेशा बढ़ता जाता है और घर में रहने वाले सदस्यों की भी तरक्की होती है.
*✒ आदत नम्बर 9…*
*थाली में जूठन बिल्कुल न छोड़ें* और ऐसी आदत अपनाने के लिए आज ही ठान लें और एकदम पक्का तय कर लें. *इस आदत से आपको पैसों की कभी कमी नहीं होगी* अन्यथा सभी नौ के नौ ग्रहों के खराब होने का *खतरा सदैव* मंडराता रहेगा. कभी कुछ तो कभी कुछ करने योग्य फायदे वाले काम अधूरे पड़े रह जायेंगे और आपका समय व पैसा कहां जायेगा, आपको पता ही नहीं चलेगा। _____________________। 🙏🏻आज का राशिफल🙏🏻
मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ)
आज गर्भवती महिलाओं को चलते-फिरते समय ख़ास ख़याल रखने की ज़रूरत है। अगर संभव हो तो ऐसे लोगों से दूर रहें जो धूम्रपान करते हैं, क्योंकि इससे पैदा होने वाले शिशु को नुक़सान हो सकता है। आपकी मनोकामनाएं दुआओं के ज़रिए पूरी होंगी और सौभाग्य आपकी तरफ़ आएगा- और साथ ही पिछले दिन की मेहनत भी रंग लाएगी। ग़ैर-ज़रूरी चीज़ों पर रुपये ख़र्च कर आप अपने जीवन-साथी को नाराज़ कर सकते हैं। आपकी आँखें इतनी चमकीली हैं कि वे आपके प्रिय की अंधेरी रात को भी रोशन कर सकती हैं। आज कार्यालय में आपको कुछ अच्छा समाचार सुनने को मिल सकता है। बातों को सही तरीके से समझने का आज आपको प्रयास करना चाहिए नहीं तो इसकी वजह से आप खाली समय में इन्हीं बातों के बारे में सोचते रहेंगे और अपना समय बर्बाद करेंगे। आपका जीवनसाथी आपको ख़ुश करने के लिए आज काफ़ी कोशिशें करता नज़र आएगा।
वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो)
अपने आहार पर नियंत्रण रखें और चुस्त-दुरुस्त रहने के लिए नियमित व्यायाम करें। धन की आवाजाही आज दिन भर होती रहेगी और दिन ढलने के बाद आप बचत करने में भी सक्षम हो पाएंगे। दिन को रोमांचक बनाने के लिए क़रीबी दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताएँ। आज आपको निराशा हाथ लग सकती है, क्योंकि संभव है कि आप अपने प्रिय के साथ सैर-सपाटे पर न जा पाएँ। सहकर्मियों के साथ काम करते वक़्त युक्ति और चतुरता की ज़रूरत होगी। अपना समय और ऊर्जा दूसरों की मदद करने में लगाएँ, लेकिन ऐसे मामलों में पड़ने से बचें जिनसे आपका कोई लेना-देना नहीं है। आपका जीवनसाथी आपसे नाराज़ हो सकता है, क्योंकि आप उनसे कोई बात साझा करना भूल गए थे।
मिथुन- (क की कू घ ङ छ के को ह)
आज आपको काफ़ी समय से चल रही बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। आज के दिन आपको शराब जैसे मादक तरल का सेवन नहीं करना चाहिए, नशे की हालत में आप कोई कीमती सामान खो सकते हैं। यह वक़्त इस बात को समझने का है कि ग़ुस्सा छोटा-पागलपन है और यह आपको बारी बारी नुक़सान की तरफ़ धकेल सकता है। आज आपका कोई छुपा विरोधी आपको ग़लत साबित करने की पुरज़ोर कोशिश करेगा। आपने बीते दिनों कार्यक्षेत्र में कई काम अधूरे छोड़े हैं जिसका भुगतान आज आपको करना पड़ सकता है। आज आपका खाली वक्त भी ऑफिस के काम को पूरा करने में ही लगेगा। जीवनसाथी के कारण कुछ नुक़सान हो सकता है।
कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो)
आज एक भरे-पूरे और संतुष्ट जीवन के लिए अपनी मानसिक दृढ़ता में वृद्धि कीजिए। आज के दिन आपको शराब जैसे मादक तरल का सेवन नहीं करना चाहिए, नशे की हालत में आप कोई कीमती सामान खो सकते हैं। दूसरों को प्रभावित करने की आपकी क्षमता आपको कई सकारात्मक चीज़ें दिलाएगी। इसे महसूस करने के लिए कुछ वक़्त बचाकर रखें। अगर आप अपने काम पर ध्यान दें तो क़ामयाबी और प्रतिष्ठा आपकी होगी। आपको अपने दायरे से बाहर निकलकर ऐसे लोगों से मिलने-जुलने की ज़रूरत है, जो ऊँची जगहों पर हों। जीवनसाथी के साथ यह एक बढ़िया दिन गुज़रने वाला है।
सिंह- (मा मी मू मे मो टा टी टू टे)
आज आपके दोस्तों का रुख़ सहयोगी रहेगा और वे आपको ख़ुश रखेंगे। फ़ौरी तौर पर मज़े लेने की अपनी प्रवृत्ति पर क़ाबू रखें और मनोरंजन पर ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करने से बचें। आपके बच्चे के पुरुस्कार वितरण समारोह का बुलावा आपके लिए ख़ुशनुमा एहसास रहेगा। वह आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा और आप उसके ज़रिए अपने सपने साकार होते हुए देखेंगे। प्यार के मामले में आज आप ग़लत समझे जा सकते हैं। काम की अधिकता के बावजूद भी आज कार्यक्षेत्र में आपमें ऊर्जा देखी जा सकती है। आज आप दिये गये काम को तय वक्त से पहले ही पूरा कर सकते हैं। अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने का कोशिश संतोषजनक साबित होगी। रिश्तेदारों के चलते जीवनसाथी से वाद-विवाद हो सकता है, लेकि आख़िर में सब ठीक हो जाएगा।
कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो)
आज आप मानसिक शान्ति के लिए तनाव के कारणों का समाधान करें। आपने बीते समय में बहुत पैसा खर्च किया है जिसका खामियाजा आज आपको भुगतना पड़ सकता है। आज आपको पैसों की जरुरत होगी लेकिन वो आपको मिल नहीं पाएगा। कोई ऐसा इंसान जिसके मन में आपके लिए ग़लत भावना थी आज मामला निबटाने और आपसे सुलह करने के लिए पहल करेगा। आज ही लंबे वक़्त से चले आ रहे झगड़ों को सुलझा लें, क्योंकि हो सकता है कि कल बहुत देर हो जाए। आज के दिन आप कार्यक्षेत्र में कुछ बढ़िया कर सकते हैं। अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने का कोशिश संतोषजनक साबित होगी। किसी पड़ोसी, दोस्त या रिश्तेदार की वजह से वैवाहिक जीवन में अनबन मुमकिन है।
तुला- (रा री रू रे रो ता ती तू ते)
बेकार की बात पर बहस करके अपकी ऊर्जा ज़ाया न करें। याद रखें कि वाद-विवाद से कुछ भी हासिल नहीं होता, लेकिन खोता ज़रूर है। माली सुधार की वजह से ज़रूरी ख़रीदारी करना आसान रहेगा। पुरखों की जायदाद की ख़बर पूरे परिवार के लिए ख़ुशी ला सकती है। आपका प्रिय आपसे वादे की मांग करेगा, लेकिन ऐसा वादा न करें जिसे आप पूरा न कर सकें। आपका दिमाग़ काम-काज की उलझनों में फँसा रहेगा, जिसके चलते आप परिवार और दोस्तों के लिए समय नहीं निकाल पाएंगे। इस राशि वालों को आज खुद के लिए काफी समय मिलेगा। इस समय का उपयोग आप अपने शौकों को पूरा करने में कर सकते हैं। आप कोई किताब पढ़ सकते हैं या अपना पसंदीदा संगीत सुन सकते हैं। आज बढ़िया खाने, महक और ख़ुशी के साथ आप अपने जीवनसाथी के साथ बेहतरीन समय बिता सकते हैं।
वृश्चिक- (तो ना नी नू ने नो या यी यू)
आज परिवार के कुछ सदस्य अपने ईर्ष्यालु स्वभाव से आपके लिए झुंझलाहट की वजह बन सकते हैं। लेकिन अपना आपा खोने की ज़रूरत नहीं है, नहीं तो हालात बेक़ाबू हो सकते हैं। याद रखें, जिसे सुधारा नहीं जा सकता, उसे स्वीकार करने में ही भलाई है। जो लोग शादीशुदा हैं उन्हें आज अपने बच्चों की पढ़ाई पर अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ सकता है। वक़्त पर आपकी मदद किसी की ज़िंदगी बचा सकती है। यह बात आपके परिवार वालों को आपके ऊपर गर्व करने की वजह देगी और उन्हें प्रेरित करेगी। शाम के लिए कोई ख़ास योजना बनाएँ और कोशिश करें कि यह ज़्यादा-से-ज़्यादा मस्ती भरीहो। आपके पास आज अपनी क्षमताओं को दिखाने के मौक़े होंगे। अपने मन पर काबू रखना सीखें क्योंकि कई बार आप मन की मानकर अपना कीमती समय बर्बाद कर देते हैं। आज भी आप ऐसा कुछ कर सकते हैं। आपको ख़ुश करने के लिए आपका जीवनसाथी काफ़ी कोशिशें कर सकता है।
धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे)
आज आपके दोस्त आपका परिचय किसी ख़ास इंसान से कराएंगे, जो आपकी सोच पर गहरा प्रभाव डालेगा। अचानक आए ख़र्चे आर्थिक बोझ बढ़ा सकते हैं। आज का दिन मसती करने के लिहाज़ से बढ़िया है, इसलिए अपनी पसंदीदा चीज़ों और काम का लुत्फ़ उठाएँ। आज आपकी कलात्मक और रचनात्मक क्षमता को काफ़ी सराहना मिलेगी और इसके चलते अचानक लाभ मिलने की संभावना भी है। जिंदगी में चल रही आपाधापी के बीच आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा और और आप अपने पसंदीदा कामों को कर पाने में कामयाब हो पाएंगे। रिश्तेदारों के चलते जीवनसाथी से वाद-विवाद हो सकता है, लेकि आख़िर में सब ठीक हो जाएगा।
मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गी)
आज भारी खाने की चीज़ों से किनारा करें। आपका पैसा तभी आपके काम आएगा जब आप उसको संचित करेंगे यह बात भली भांति जान लें नहीं तो आपको आने वाले समय में पछताना पड़ेगा। पुराने संपर्क और दोस्त मददगार रहेंगे। आप साथ में कहीं घूमने-फिरने जाकर अपने प्रेम-जीवन में नयी ऊर्जा का संचार कर सकते हैं। आपका प्रतिस्पर्धी स्वभाव आपको दूसरों से आगे रखने में मदद करेगा। आज आप फुर्सत के क्षणों में कोई नया काम करने का सोचेंगे लेकिन इस काम में आप इतना उलझ सकते हैं कि आपके जरुरी काम भी छूट जाएंगे । आज आपके वैवाहिक जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से एक हो सकता है।
कुंभ- (गू गे गो सा सी सू से सो द)
आज आप ख़ुद को सुकून में और ज़िंदगी का आनंद उठाने के लिए सही मनोदशा में पाएंगे। आज आपको बेवजह पैसा खर्च करने से खुद को रोकना चाहिए नहीं तो जरुरत के समय आपके पास पैसे की कमी हो सकती है। अपनी बातों पर क़ाबू रखें, क्योंकि इसके चलते बड़े-बुज़ुर्ग आहत महसूस कर सकते हैं। बेकार की बातें करके समय बर्बाद करने से बेहतर है कि आप शांत रहें। याद रखें कि समझदार कामों के ज़रिए ही हम जीवन को अर्थ देते हैं। उन्हें महसूस करने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। अपने प्रिय के साथ सैर-सपाटे पर जाते समय ज़िंदगी को पूरे मन से जिएँ। आप किसी बड़े व्यावसायिक लेन-देन को अंजाम दे सकते हैं और मनोरंजन से जुड़ी किसी परियोजना में कई लोगों का संयोजन कर सकते हैं। आज आपके करीबी लोग आपके करीब आने की कोशिश करेंगे लेकिन अपने मन को शांत बनाए रखने के लिए आप एकांत में समय बिताना पसंद करेंगे। आप शादीशुदा ज़िन्दगी से जुड़े चुटकुले सोशल मीडिआ पर पढ़कर खिलखिलाते हैं। लेकिन आज जब आपके वैवाहिक जीवन से जुड़ी कई बातें आपके सामने आएंगी, तो आप भावुक हुए बिना नहीं रह सकेंगे।
मीन- (दी दू थ झ ञ दे दो च ची)
आज का दिन मौज-मस्ती और आनन्द से भरा रहेगा- क्योंकि आप ज़िन्दगी को पूरी तरह मन से जिएंगे। आज आपको अपनी संतान की वजह से आर्थिक लाभ होने की संभावना नजर आ रही है। इससे आपको काफी खुशी होगी। दिन को रोमांचक बनाने के लिए क़रीबी दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताएँ। काम में धीमी प्रगति हल्का-सा मानसिक तनाव दे सकती है। जिन रिश्तों को आप अहमियत देते हैं उन्हें समय देना भी आपको सीखना होगा नहीं तो रिश्ते टूट सकते हैं। जब आप अपने जीवनसाथी से भावनात्मक तौर पर जुड़ते हैं, तो नज़दीकी अपने आप महसूस की __________________________________
अस्वीकरण(Disclaimer)दैनिक पंचांग,धर्म, ज्योतिष,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं,जो पूर्ण रूप से दायित्व मुक्त है,अतः संबंधित कोई भी प्रयोग अपने स्वविवेक के साथ करें या किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें।