माचलपुर: माचलपुर नगर के सकल हिंदू समाज की एक बैठक नगर के चाठा कुण्डी बालाजी मंदिर पर रविवार रात्रि में हिंदू उत्सव समिति की कार्यकारणी के गठन हेतु आयोजित हुई! ज्ञात हो की विगत 12 वर्षो से हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष के पद पर रहे जगदीशचंद्र अग्रवाल ने एक पत्र जारी कर अपने दायित्व से मुक्त होने की इच्छा जताई थी! नए अध्यक्ष के साथ कार्यकारणी के गठन को लेकर यह बैठक आयोजित की गई! बैठक की शुरुवात बालाजी के जयकारे साथ की हुई बैठक में सर्व प्रथम हिंदू उत्सव समिति के संरक्षक के पद पर किसी की नियुक्ति ना होने से पहले इस पद पर नियुक्ति करने का निर्णय लिया गया समिति में सर्व सम्मति से 6 संरक्षक बनाए जिनमे नगर के वरिष्ठ समाजसेवियों का चयन किया गया जिनमे रामगोपाल मोदी, रोडूराम गुजराती, राजेन्द्रसीह मंडलोई,बालमुकुंद सर्राफ,प्रकाशचंद्र नागर, शिवप्रसाद मारू का चयन किया गया! बैठक में हिंदू समाज और हिंदू त्योहारों को लेकर सभी बुद्धिजीवियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए अध्यक्ष के चयन हेतु कुछ नामो पर विचार किया गया जिनमे से नगर के सामाजिक और धार्मिक कार्यों में बड़ चढ़ कर हिस्सा लेने वाले पवन मिश्रा का नाम आया जिसके समर्थन में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार गिरिराज राठौर और घनश्याम गुर्जर ने अपना नाम वापस ले लिया इस तरह पवन मिश्रा सर्व सम्मति से निर्विरोध हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष चुने गए।