रिपोर्टर सोमनाथ यादव
बलरामपुर
ससुराल आए जीजा को पत्नी और साले ने मिलकर की हत्या ।
. बलरामपुर जिले के कुसमी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है जहां ग्राम घुघरी कला में पत्नी और साले ने मिलकर एक व्यक्ति की हत्या कर शव को खेतों के बीचो बीच कुआ में फेंक दिया था वहीं पुलिस ने गुमराह करने वाले ६ आरोपियों को २४ घंटों के अंदर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

बीओ..१ आपको बता दें कि बलरामपुर जिले के कुसमी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत घुघरी कला का यह पूरा मामला है जहां पर खुद की पत्नी और साला समेत कुल ६ आरोपियों ने मिलकर शराब के नशे में एक व्यक्ति को गला घोंट कर मार डाला था और बचने के लिए शव को खेतों के बीच एक कुआ में डाल दिया, बाद में स्थानीय लोगों को जानकारी हुई तो ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दिया गया और कुसमी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया गया और पी एम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि मृतक की मौत कुआं में डूबने से नहीं बल्कि गला घोट कर मारने से मौत हुई हैl
जिस पर पुलिस ने कड़ी कार्यवाही करते हुए मृतक के पत्नी व साला सहित अन्य शामिल कुल ६ आरोपियों को हिरासत में लेकर न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है।
बाइट..१ जितेंद्र जायसवाल, थाना प्रभारी कुसमी।


















Leave a Reply