संवाददाता कवि लेखक एवं पत्रकार परितोष अरोरा फिरोजाबाद
सत्यार्थ न्यूज फिरोजाबाद
• विश्व प्रसिद्ध शिव कथावाचक प्रदीप मिश्रा 14 अक्टूबर से कथा करेंगे फिरोजाबाद में।
खबर विस्तार से फिरोजाबाद शहर होगा शिवमय, ॐ शिवाय नमस्तु भयम के नाम जाप से, 14 अक्टूबर से शुरू हो शिव पुराण कथा कार्यक्रम की शुरुआत 3100 कलश शोभा यात्रा से प्रारंभ होगा,कलश और साड़ी की व्यवस्था महिलाओ के लिए ,कार्यक्रम संस्थापक कुबेर महादेव ट्रस्ट के द्वारा किया जायेगा , महिलाए अपना कलश रजिस्ट्रेशन गल्ला मंडी में स्थित शिव मंदिर के पास कार्यालय में करा ले शिव पुराण कथा का कार्यक्रम 14 अक्टूबर से 20 अक्टूवर तक चलेगा, रविवार को श्री रामेश्वर शिव मंदिर के पास , कार्यालय की स्थापना से पहले हवन किया गया,इस दौरान संजय गुप्ता,अमित गुप्ता,डॉक्टर धुरुव आचार्य,बॉबी,कुंज बिहारी जी उपस्थित थे।शिव पुराण के बारे में पार्षद अजय गुप्ता ने बताया, कार्यक्रम कुबेर महादेव सेवा ट्रस्ट के सहयोग से होगा, बाहर से आने वाले भक्तो के खाने पीने रहने की व्यवस्था सेवा ट्रस्ट करेगा शिव पुराण की कथा कार्यकर्म गेल कार्यालय के पद होगा, कलश यात्रा मां वैष्णो देवी धाम मंदिर से प्रारंभ होकर ,गेल गैस कार्यालय के पास कथा स्थल पर समाप्त होगी ।।
संवाददाता कवि, लेखक एवं पत्रकार परितोष अरोरा फिरोजाबाद