रिपोर्टर देवीनाथ लोखंडे
स्थान भीमपुर
जिला बैतूल
संजीवनी के देवदूत कहे जाने वाले चालक निकले यमदूत चंद रुपयों के लिए मानवता को किया शर्मसार
रात्रि साढ़े आठ बजे जंगल मे गाड़ी रोक डिलेवरी महिला से मांगे पैसे, एम्बुलेंस ड्रायवर की अभद्रता
दामजीपुरा/भीमपुर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम गदाखार में डिलीवरी पेशेंट श्रीमती कल्पना पति राजेश उम्र 24 वर्ष जिसमें गर्भवती महिला होते हुए तकलीफ होने लगी जिसमें एंबुलेंस 108 एम्बुलेंस को फोन लगाकर बुलाया गया एवं एम्बुलेंस पेशेंट को लाने गए ड्राइवर के द्वारा गांव में पहुंचते ही शराब सेवन करने लगा था एवं गर्भवती पेशेंट को लाते समय नांदा के समीप जंगल में रात्रि 8:30 बजे एंबुलेंस रोक करके ₹1000 मांगने लगे जिसमें ड्राइवर के द्वारा कहा गया है कि हम दो ड्राइवर है हम पैसे आपस में बांट लेंगे नहीं तो पेशेंट को उतार दिया जाएगा गाली-गलौज करने लगें और पेशेंट के साथ में दो महिलाएं थी वह महिलाएं घबरा कर ₹500 दे दिए लेकिन एंबुलेंस ड्राइवर ने नहीं मानते हुए पूरे 1000 लगेंगे नहीं तो हम जंगल में ही उतार देंगे ऐसा कहकर गाली-गलौज पेशेंट के साथ करने लगे महिलाओं के पास में पैसा नहीं होने के कारण₹500 दिए बताया गया की आदिवासी महिलाओं को जातिसूचक शब्द का उपयोग कर दुर्व्यवहार करते हुए प्रताड़ित किया जाता है ड्राइवर के द्वारा जिसमें 108 गाड़ी नंबर CG 04NZ1233 गाड़ी मे ड्राइवर जितेंद्र राठौर एवं कृष्ण कचाहे थे पेशेंट के परिजनों ने नाराजगी जाहिर करते हुए खंड चिकित्सा अधिकारी को एक शिकायत द्वारा अवगत कराया गया साथ ही ग्रामीणों ने मांग की है ड्राइवर के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई कि जाए अगर कार्रवाई नहीं की जाती है तो पेशेंट के परिजनों के द्वारा कलेक्टर को शिकायत कि जाएगी एवं ऐसे ड्राइवर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है!
इनका कहना है
मामला आया है लेटर बना कर 108 कर्मचारी के सुपर वाइजर को भेजा जाएगा उनके द्वारा उचित कार्यवाही की जाएगी
दीपक निगवाल बी एम ओ भीमपुर