विशेष संवाददाता :- राजेन्द्र मंडावी प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन कांकेर के जिला अध्यक्ष बने उमेश साहू
कांकेर। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन कांकेर का चुनाव किया गया जिसमे पीठासीन अधिकारी राजेश राव सिंदे, जलसिंह नेताम के पास उमेश साहू व लीलेश् सिंह ठाकुर ने जिलाध्यक्ष पद हेतु नामांकन भरा गया जिसमे जिला के 59 विद्यालय ने मतदान किया,जिसमे उमेश कुमार साहू को 38 वोट व लीलेश सिंह ठाकुर 21 वोट मिला जिसमे उमेश कुमार साहू को 17 वोट से विजेता घोषित हुए जिसमे भुनेश्वर साहू,धर्मेंद्र दुबे, सुमित जायसवाल, भूपेंद्र साहू, अमोल बेदरकर, सीमा मुख़र्जी, अंजू द्विवेदी, पंकज जाजु,मनीष अन्थोनी, रितेश चौबे , येजंत देव निषाद, हिमांशु मिश्रा,अभिषेक श्रीवास्तव,अनिल चंदेल,निशांत मेश्राम,रूद्रप्रकाश साहू, आदि उपस्थित थे, एवं सभी ने उमेश साहू को बधाई व शुभकामनाए दिया गया।