• प्रधान को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा पांच पर मुकदमा दर्ज किया।
रिपोर्टर ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार यूपी बाराबंकी सत्यार्थ न्यूज़
बाराबंकी कोठी : दो पक्ष के रुपयों के लेनदेन में बनीकोडर ब्लाक के प्रधान भवनियापुर को हस्तक्षेप करना महंगा पड़ गया। प्रधान व उसके साथी को घर लौटते समय तीन लोगों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीट दिया। प्रधान चीखपुकार पर पहुंचे लोगों ने बीच बचाव कराया। पुलिस ने पहले प्रधान की तहरीर पिता-पुत्र समेत तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। 24 घंटे बाद आरोपी की पत्नी तहरीर पर पुलिस ने पांच लोगों विरुद्ध गैर इरादतन हत्या आदि धारा केस दर्ज किया है।
बनीकोडर ब्लॉक क्षेत्र के भवनियापुर प्रधान कमल किशोर उर्फ लल्लन गुरुवार शाम अपनी बाइक से साथी राजेंद्र कुमार साथ लौट रहे थे। पहले से घात लगाए बैठे गांव निवासी रौनक अली व लालबाबू पुत्रगण मोहर्रम अली व गुफरान पुत्र रौनक तीनों एकराय होकर में गांव मोड़ पहले ही बाइक के सामने खड़े हो गए। विवाद करते हुए राजेंद्र को पीटने लगे। राजेंद्र को छोड़कर बीच बराव में आए प्रधान कमल किशोर उर्फ लल्लन को तीनों लोग खेत में दौड़ा दौड़ा पीटने लगे। प्रधान चीखते चिल्लाते रहे। मगर कोई उन्हें बचाने नहीं पहुंचा। इसी दौरान वहां पहुंचे ग्रामीणों ने बीच बचाव किया। इंस्पेक्टर जितेंद्र प्रताप सिंह ने राजेंद्र की तहरीर पर उक्त तीनों लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
उधर 24 घंटे बाद आरोपी की पत्नी शहीदन तहरीर गांव के प्रेमचंद, शिवचंद्र, शशि शुक्ला, प्रधान कमल किशोर व सुशील विश्वकर्मा मारपीट के साथ गैर इरादतन हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। उसका कहना है कि कोविड 19 समय गांव निवासी सुशील विश्वकर्मा पुत्र स्वामी अपनी बहन की शादी में 50 हजार उधार लिए थे। उधार रुपये वापस मांगने पर प्रधान कमल किशोर उर्फ लल्लन से रुपये नहीं मिल रहा। 19 सितंबर को थाने हुई शिकायत की थी। लेकिन कार्रवाई नहीं हुई तो उक्त लोग उसके पति को पीट दिया जो जिला अस्पताल में भर्ती हैं। इंस्पेक्टर जेपी सिंह का कहना है कि दोनों पक्ष से केस दर्ज है।