• सीएम के आगमन को लेकर चमाचम हो रहा शहर।
रिपोर्टर ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार यूपी बाराबंकी सत्यार्थ न्यूज़
बाराबंकी : मुख्यमंत्री के 24 सितम्बर को होने वाले कार्यक्रम को लेकर शहर को चमकाने में प्रशासन जुटा हुआ है। हर ओर तेजी से कार्य चल रहे हैं। दिन हो रात कहीं अवैध रूप से सड़कों के किनारे रखे दुकानों को हटाया जा रहा है तो कहीं सफाई अभियान युद्ध स्तर पर चल रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी 24 सितम्बर को बाराबंकी आएंगे। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार के अनुसार अपराह्न तीन बजे मुख्यमंत्री हैलीकाप्टर से केडी सिंह बाबू स्टेडियम में उतरेंगे। उसके बाद वह सीधे पीडब्लूडी गेस्ट हाउस के बगल में बने प्रेरणा स्थल का उद्घाटन करेंगे। उसके बाद पंडित दीन दयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण भी मुख्यमंत्री करेंगे। वहां से वह सीधे जनसभा स्थल जीआईसी मैदान पहुंचेंगे। जनसभा को सम्बोधित करने के बाद वह वापस लौट जाएंगे। इस दौरान किसी भी योजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण का कार्यक्रम नहीं रखा गया है।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर कलेक्ट्रेट से लेकर जीआईसी तक शहर को सजाने की कवायद तेजी से शुरू हो गई है। गुरुवार के बाद शुक्रवार को भी देर शाम तक सड़क के दोनों ओर का अतिक्रमण हटाने के लिए नगर पालिका व तहसील प्रशासन की टीम डटी रही। इस दौरान दर्जनों गुमटी आदि को लादकर टीम ले गई। लोग अपना-अपना सामान सुरक्षित स्थानों पर ले जाते दिखे। शहर के मुख्य मार्ग पर डिवाइडर की रंगाई पुताई में दर्जनों मजदूर डटे दिखे। उधर, मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर सीडीओ ने शुक्रवार को दोपहर में जीआईसी मैदान में पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। जीआईसी मैदान को भी दुरुस्त करने के लिए दर्जनों मजदूर तैनात थे। कलेक्ट्रेट से लेकर जीआईसी मैदान तक साफ सफाई का अभियान भी जोरों से चलता दिखा।