जौनपुर से जिला ब्यूरो अमन विश्वकर्मा की रिर्पोट
• राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के निर्देश पर जनपद जौनपुर के प्रेक्षागृह में मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति में जनपद के अग्रणी बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा मेगा क्रेडिट कैम्प का आयोजन किया गया।

जौनपुर : उक्त कार्यक्रम में जनपद के समस्त बैंकों द्वारा सहभागिता की गयी साथ ही प्रेक्षागृह सभागार में इस मेगा क्रेडिट कैम्प कार्यक्रम संपन्न किया गया जिसमें अग्रणी बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के साथ जनपद के सभी बैंकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

इस मेगा क्रेडिट कैम्प में जनपद में कार्यरत समस्त बैंकों द्वारा विभिन्न पात्र व्यतियों के खातों में लगभग 100 करोड़ का ऋण वितरण किया गया। इस दौरान एनआरएलएम अंतर्गत स्वयं सहायता सनूह की महिलाओं के खतों में लगभग 6 करोड़ का ऋण वितरित किया गया

कार्यक्रम में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के उपमहाप्रबंधक, उपायुक्त राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, बैंकों के क्षेत्र प्रमुख, अग्रणी जिला प्रबंधक सहित जनपद के सभी क्षेत्रों से स्वयं सहायता समूह की महिलाएं एवं ऋण का लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थी उपस्थित रहे।


















Leave a Reply