सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
श्री करणी गौसेवा समिति कोटासर में हर समय गौसेवा के लिए तत्पर रहने वाले माहेश्वरी समाज के भामाशाह श्री भेरुदान श्री केशरीचंद मूंधड़ा दुलचासर निवासी एंव पर्यावरण व गौसेवा में आगे रहने वाले समाजसेवी श्री रामकुमार मूंधड़ा दुलचासर ने आज अपने परिवार सहित ऋषिकेश से केदारनाथ बद्रीनाथ गंगोत्री,यमुनोत्री चार धाम की यात्रा हेलीकॉप्टर से शुरू करेंगे चार धाम की यात्रा की पर निकलने से पूर्व आज गौशाला में गौसेवा कर गौवंश को गुड़ की पावन सेवा समर्पित कर यात्रा प्रारंभ की है। गौशाला कमेटी ने बताया की भामाशाह मूंधड़ा परिवार जब भी कोई नेक कार्य करते हैं गौ सेवा करके ही शुरुआत करते है। साथ ही बताया कि भामाशाह मूंधड़ा परिवार गौसेवी व पर्यावरण प्रेमी है एवं पशु पंक्षियों के लिए अपनी सेवाएं निरंतर देते है। साथ ही बताया कि दुलचासर निवासी मूंधड़ा परिवार बहुत ही श्रद्धालु कृपालु और दयालु परम भक्त हैं गौशाला कमेट ने भामाशाह परिवार की चार धाम यात्रा की शुरू करने पर यात्रा मंगलमय हो सुखद हो निर्विघ्न सह कुशल यात्रा पूर्ण कर पधारने की मंगलकामाना की।