पटवारियों की कलम डाउन हड़ताल, सौंपा ज्ञापन
अर्पित जोशी रिपोर्ट
अरनोद| उपखंड मुख्यालय पर पटवार संघ ने मांग पत्र पर सहमति को लागू करवाने और गिरदावरी एप में संशोधन की मांग को लेकर कलम डाउन हड़ताल शुरू की। तहसीलदार नितिन मेरावत को ज्ञापन सौंपा। पटवार संघ उपशाखा अध्यक्ष ने बताया कि संघ की अतिरिक्त भू प्रबंध आयुक्त के साथ हुई मांग पत्र पर सहमति को लागू नहीं की गई, जिससे संघ में रोष है। मांग पत्र पर सहमति को लागू करवाने व गिरदावरी एप में संशोधन करवाने की मांग को लेकर प्रदेश व्यापी पेन डाउन हड़ताल के अंतर्गत तहसील अरनोद के सभी पटवारियों द्वारा कलम डाउन कर तहसील कार्यालय के बाहर धरना देकर प्रदर्शन किया।
राजस्व कार्यों का बहिष्कार शुरू किया जो मांगे पूरी नहीं होने तक जारी रहेगा। जिसमे गिरदावर निलेश कुमार वैरागी , बालचंद माली,सीमा मीणा,रमेशचंद्र यादव,आशाराम मीणा,पटवारी पटवार संघ अध्यक्ष शुभम शर्मा, पटवारी गोपाल मीणा,हर्षवर्धन झाला,चिराग सुथार,नरहरी गोगरोत ,मुकुल मईड़ा,बद्रीलाल मीणा , धनराज मीणा, कामेरी मीणा,नंदी मीणा उपस्थित रहे