Advertisement

शिक्षा सिर्फ नौकरी के लिए ही नहीं, हमें जिम्मेदार नागरिक बनाता है – ललित नरेटी

विशेष संवाददाता पुनीत मरकाम कांकेर   ✍️                                                                                 शिक्षा सिर्फ नौकरी के लिए ही नहीं, हमें जिम्मेदार नागरिक बनाता है – ललित नरेटी   ग्राम हवरकोन्दल         (भानुप्रतापपुर ) नवा खाई, गायता जोहरनी मिलन समारोह सर्कल – भानबेडा के ग्राम – हवरकोन्दल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ललित नरेटी सर्व आदिवासी समाज प्रदेश उपाध्यक्ष(युवा प्रभाग) छत्तीसगढ़ ने कहा कि शिक्षा ऐसी रोशनी है जो घरों के अंधेरे को उजाला करती है, शिक्षा का मुख्य उद्देश्य सिर्फ डिग्री ही हासिल करना, नौकरी प्राप्त करना ही नहीं बल्कि समाज में एक जिम्मेदार नागरिक बनाता है, व्यक्ति का व्यवहार ही उसकी अच्छी शिक्षा और ज्ञान को दर्शाता है आप नौकरी और डिग्री के लिए मत पढ़ाई करें, आप मानव समाज के लिए लिए पढ़ाई कीजिए ताकि हम विकसित समाज और मजबूत देश का निर्माण कर सकें। उपस्थित जन समुदाय को अपील करते हुए कहा कि आदिवासियों के लिए संविधान में दिए गये संवैधानिक अधिकारों को भी पढ़िए और समाज को बताइए ताकि उन सुविधाओं का लाभ लेकर अपने जीवन स्तर को ऊंचा उठा सकें।

नौकरी मिले या न मिले अपने पूर्वज के जमीन से हम अच्छी खेती करके अच्छा आमदनी ले सकते हैं वर्तमान दौर में हमें व्यवसाय की ओर भी ध्यान देना चाहिए जिससे आर्थिक मजबूती मिल सके और *न्याय, स्वतंत्रता, बंधुता और समानता* ऐसे समाज का निर्माण कर सकें।

नशा एक ऐसी बुरी आदत है जो युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रही है जो व्यक्ति को तन-मन-धन से खोखला कर देता है। इससे व्यक्ति के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। उसके परिवार की आर्थिक स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ती जाती है। इस बुराई को समाप्त करने के लिए समाज के हर तबके को आगे आना होगा। इस काम को लेकर हम सब को आगे आकर समाज में बैठ कर गहन विचार मनन करना चाहिये ताकि इस बुराई से बचा जा सके।

 

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता रामजी परचापी, अध्यक्ष गोंडवाना समाज समन्वय समिति भानबेडा ने की। 

विशेष अतिथि – तिरुमाल हरिचंद कौवडो अध्यक्ष गोंडवाना समाज समन्वय समिति भानुप्रतापपुर

तिरूमाल हेमन्त ध्रुव (सलाम) अध्यक्ष

जिला पंचायत कांकेर, तिरूमाल सुना राम तेता उपाध्यक्ष जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर तिरूमाय अंजली ठाकुर (दर्रो ) सियान प्रभाग सचिव महेंद्र कोरेटी, सर्कल मांझी विजय दर्रों, मुडादार धनी दर्रों, बृजलाल हिडको, समरथ दर्रों, दुर्योधन नुरेटी, नारद नरेटी, लालचंद केडाम, जीवन नरेटी, राधेलाल मंडावी, राजेन्द्र ध्रुव, रत्न दर्रों, काशी दर्रों ब्लाक सचिव, अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ अध्यक्ष राधेलाल नुरेटी, ब्लाक युवा प्रभाग सचिव गौरव तेता, सर्कल अध्यक्ष तिलक पुरामे, गंजन उयके, खिलेश कौवडो, नकुल गोटा, सम्पत दर्रों, अर्जुन गोटा, तिरथ कोमरा, शाशिकान्त कोमरा, रेशमी कोमरा, मोनिका तेता, रमिला उयके, समस्त गांव के गायता मांझी पटेल मुड़ादार,सिरहा सर्कल के लया – लयोर सामाजिक कार्यकर्ता, महिला प्रभाग, कर्मचारी,बुद्धिजीवी सियान बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!